Parinita Film के Director प्रदीप सरकार की बायोग्राफी, Film Director Pradip Sarkar Biography

Pradip-Sarkar-Biography

Pradip Sarkar Biography: 24 मार्च 2023 को एक ऐसे डायरेक्टर की मृत्यु हो गई जिन्होंने एक मूवी से ही 5 अवार्ड जीता और साथ ही साथ यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। जी हां इस मूवी का नाम था परिणीता। इस मूवी को डायरेक्ट किया था प्रदीप सरकार ने। प्रदीप सरकार ने इसी मूवी से डेब्यू भी किया था। इस मूवी में संजय दत्त से लेकर के विद्या बालन और सैफ अली खान जैसे बड़े सितारे मुख्य रोल में थे।

उसके बाद उन्होंने यशराज के बैनर तले बनी मूवी चुनरी में दाग, परिंदे और मरदानी जैसी मूवीओं का निर्देशन भी किया। लगी चुनरी में दाग और परिंदे यह मूवी ब्लॉकबस्टर तो नहीं साबित हुई औसतन यह सिर्फ अपना बजट ही निकाल पाई। लेकिन मरदानी मूवी जिसमें रानी चटर्जी ने किरदार निभाया था यह मूवी काफी सुपर डुपर हिट हुई।

यहीं से कहा जा रहा था कि प्रदीप सरकार की फिर से वापसी हो गई है। लेकिन ईश्वर को और ही कुछ मंजूर था जिसके कारण असमय में ही उनकी मृत्यु हो गई। आज हम प्रदीप सरकार की जन्मतिथि से लेकर के उनके करियर की शुरुआत कैसे हुई इन सब के विषय में विस्तार से जानेंगे तो चलिए जान लेते हैं प्रदीप सरकार के विषय में कुछ रोचक तथ्य के विषय में भी.

Pradip Sarkar Biography

Film Director Pradip Sarkar Biography

प्रदीप सरकार का जन्म कब और कहां हुआ था?-

जाने-माने प्रसिद्ध डायरेक्टर प्रदीप सरकार का जन्म भारत के पूर्वी राज्य बंगाल की राजधानी कोलकाता में 30 अप्रैल 1955 को हुआ था।

प्रदीप सरकार के माता-पिता का नाम क्या है?

प्रदीप सरकार के माता-पिता के विषय में सोशल मीडिया पर कोई भी जानकारी नहीं है। ना प्रदीप सरकार ने भी कभी बताया कि उनके माता-पिता का क्या नाम है और उनकी संघर्ष के जीवन में क्या योगदान था उनके माता पिता का।

प्रदीप सरकार की एजुकेशन कहां से हुई थी?-

प्रदीप सरकार की शुरुआती एजुकेशन कोलकाता से हुई थी। लेकिन उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली कॉलेज आफ आर्ट से की थी। पढ़ाई में वह काफी तेज थे इसलिए उनको गोल्ड मेडल भी मिला था। वह अपनी पढ़ाई के दौरान ऐसे ऐसे लेख लिखते थे। जिसको पढ़ करके उनके साथी युवा और प्रोफ़ेसर भी गौरवान्वित महसूस करते थे कि इस लड़के के अंदर जो रचनात्मक शैली है वह काफी काबिले तारीफ है।

प्रदीप सरकार का डायरेक्टर की दुनिया में सफर कैसा रहा?-

प्रदीप सरकार पहले अपनी आजीविका चलाने के लिए विज्ञापनों का निर्देशन करते थे। विज्ञापनों के निर्देशन से जो उन्हें पैसा मिलता था उन्ही पैसों से अपने परिवार और अपनी आजीविका चलाते थे। लेकिन लगभग 300 विज्ञापनों का निर्देशन करने के बाद उन्हें सन 2005 में यशराज बैनर के तले बन रही मूवी परिणीता के लिए चुना गया। जिन्होंने परिणीता का निर्देशन करके सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक का फिल्म फेयर का अवार्ड जीता।

जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी भी नहीं देखा और आगे की ओर बढ़ते गए। फिर उन्होंने लगी चुनरी में दाग और परिंदे और मरदानी मूवी को भी डायरेक्ट किया। यह सब मूवी बॉक्स ऑफिस पर भले ही फ्लॉप हुई लेकिन उन्हें लगी चुनरी में दाग मूवी के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वह मोवियो का चयन बड़ा सोच समझकर करते थे। वह किसी भी मूवी को डायरेक्ट करने के लिए तैयार नहीं हो जाते थे पहले वह मूवीओं की कहानी को सुनते थे और डायलॉग देखते थे।

उसके बाद यह तय करते थे कि किस एक्टर एक्ट्रेस को इस मूवी के लिए चुना जाए। मृत्यु से पहले सन 2021 में उनकी एक मूवी आई थी हेलीकॉप्टर इला। जिसमें काजोल मुख्य भूमिका में थी। यह मूवी भी काफी प्रशंसनीय थी। इस मूवी में एक ऐसे मां के विषय में दिखाया गया है जिसका पति नहीं है और वह कैसे अपने बच्चों को पढ़ा रही है और आजीविका के लिए कैसे संघर्ष कर रही है।

IRCTC-AGENT-TICKET-BOOKING-AD

प्रदीप सरकार के जीवन का मूल्यांकन:

प्रदीप सरकार एक लेखक, निर्देशक और निर्माता तीनों थे। जिनके मूवीओं में स्त्री विमर्श के विषय में बड़ी बखूबी से दिखाया जाता था। उनकी मूवीओं में जो कहानी रहती थी वह कहानी भारतीय समाज में किसी न किसी मुद्दे को जरूर उठाती थे। जिससे समाज में चल रही जो रूढ़िवादिता है उसको कैसे खत्म किया जाए। इन सबका सार प्रदीप सरकार की मूवीओं में रहता है प्रदीप सरकार एक सफल डायरेक्टर हैं।

आप उनकी एक मूवी देखेंगे मरदानी। जिसमें एक महिला के जज्बे को दिखाया गया है कि एक महिला क्या कुछ नहीं कर सकती वह शारीरिक रूप से भले पुरुषों से अलग है लेकिन वह पुरुषों से कम भी नहीं है।

प्रदीप प्रकार की नेटवर्थ कितनी है-?

प्रदीप प्रकार की नेटवर्थ 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। उनके नेटवर्थ का स्रोत उनके द्वारा बनाई गई मूविया हैं और साथ ही साथ विज्ञापन के निर्देशन से भी अच्छे पैसे कमा लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *