Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders: IPL 2023 का शंखनाद हो चुका है। इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला आज यानी 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच आयोजित होगा। बता दें कि यह मुकाबला पंजाब के घरेलू मैदान पर खेला जाएगा। जिसमें कि पंजाब किंग्स को अपने घरेलू मैदान का फायदा मिलेगा। जानकारी के लिए बता दे कि दोनों ही टीमों के पास इस साल नए कप्तान है।
चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुए श्रेयस अय्यर की जगह केकेआर के कप्तानी नीतीश राणा को सौंपी गई है तो वही शिखर धवन पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

गौरतलब है कि इस साल पंजाब किंग्स ने सैम करन पर सबसे ऊंची बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल किया था। ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम काफी ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है। दूसरी ओर केकेआर के पास अनुभव और युवा खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है। टीम के पास आंद्रे रसैल और सुनील नारायण जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं तो वही नितेश राणा पहली बार केकेआर की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
मौसम और पिच की जानकारी
बता दें कि यह मुकाबला पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड मोहाली में खेला जाएगा। इस पिच पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद है। यानी पहले गेंदबाजी करना टीम के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। हालांकि इस मुकाबले में 60 फ़ीसदी बारिश की भी आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब किंग्स बनाम केकेआर का यह मुकाबला आज शाम 3:30 पर शुरू होगा। जिसके आधे घंटे पहले यानी 3:00 बजे टॉस किया जाएगा। बता दे कि आप इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं वही जिओसिनेमा ऐप पर भी लाइव देख सकते हैं। आइए अब हम आपको दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन
नितीश राणा, आरके सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसैल, नारायण जगदीषण, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, रहमानुल्लाह गुरबाज, यूटी यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, सुनील नारायण
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन
शाहरुख खान, सिकंदर रजा, सेम करण, शिखर धवन, जेएन शर्मा अर्शदीप सिंह, बी राजपक्षे, आर धवन, मेगावॉट शॉट, हरप्रीत बराड, आरडी चाहर।
Leave a Reply