घर से भागे हुए हैं ये Famous Social Media Star, Those social media star who left her house to pursue career on tiktok or reels

Home Social Media Star

Social media star who left her house: सोशल मीडिया पर बहुत से creator या model अपना बड़ा नाम बना चुके हैं. लाखों-करोड़ों लोग उनसे प्यार करते हैं और इसमें कुछ गलत भी नहीं है। क्योंकि जिसको social media पर support मिला है उसमें कुछ ना कुछ खास बात जरूर होगी। दोस्तों इस स्टोरी में हम उन social media stars के बारे में कुछ personal बात करेंगे। जी हाँ हम उन आठ social media stars की स्टोरी लेकर आए हैं जो अपने घर से भाग चुके हैं, चाहे reason कुछ भी रहा हो.

Home Social Media Star

8. रितिका बोध:

 

रितिका हापुड़ उत्तर प्रदेश से belong करती हैं. वो यूट्यूब पर vlog वीडियो बनाती हैं. लेकिन उनको असली fame short वीडियो से मिला है, जिसकी शुरुआत उन्होंने टिक-टोक app से की थी। टिक टॉक के बाद उन्हें रील्स से भी खूब fame मिला। रितिका के इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन followers हैं. रितिका बचपन से ही अपने क्लासमेट शिवा पंडित से प्यार करती थी. दोनों ही शादी करना चाहते थे लेकिन शिवा एक ब्राह्मण है और रितिका हरिजन है तो दोनों की ही family arrange मैरेज को तैयार नहीं हुई. जिसके बाद रितिका और शिवा ने कोर्ट में जाकर शादी कर ली.

7.-6. राजू एंड रौशनी:

 

 

राजू और रोशनी teenage कपल है जो अपने vlog वीडियो और शोर्ट वीडियोज के लिए फेमस है. इनका यूट्यूब चैनल आरएस राज साधु के name से है जिस पर साढ़े छह लाख से ज्यादा subscribers है. इनके Instagram पर भी लगभग दो लाख followers है. Raju और Roshni Jharkhand के Devghar के एक गाँव के रहने वाले है. लगभग 13-14 साल की उम्र में ही इन दोनों को गाँव में ही खेलते खेलते एक दूसरे से प्यार हो गया. जब इन दोनों ने शादी के लिए घर में बोला तो घर वालों ने शादी से साफ मना कर दिया और उसके बाद घर में Roshni के साथ काफी सख्ती से पेश आया जाने लगा. इसलिए राजू एक दिन रोशनी को लेकर भाग गए. भागकर वो एक जगह रहने लगे जहाँ उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों के पेरेंट्स को बुलाया गया. रोशनी के घरवालों ने रोशनी को बहुत समझाया पर रोशनी ने एक नहीं सुनी जिसके बाद दोनों की मंदिर में जाकर शादी कर दी गई.

5. विश राठौड़:

 

 

विस राठौर एक मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. उन्हें उनके टैटू की वजह से टैटू गर्ल भी बोला जाता है. साथ ही उन्हें न्यूड फोटो शूट के लिए भी जाना जाता है. टिक टॉक से ही विश काफी famous रहीं। अभी वो अपने short videos इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं। इंस्टाग्राम पर विश के four million plus followers हो चुके हैं। विश का बचपन एक गुजराती typical family में गुजरा। वहां लड़कियों पर काफी पाबंदियां हुआ करती थी. लेकिन विश अपने घरवालों की नहीं सुनती थी. विश जब 17 साल की थी तो वो एक रात घर से बाहर घूमने चली गई। ये चीज विष के पापा को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने विश से कॉल करके बोल दिया अब इस घर में वापस आने की जरूरत नहीं है। उसके बाद बिस् ने बहुत संघर्ष किया और आज वो एक फेमस मॉडल और सोशल मीडिया स्टार है। हालांकि इन सब के लिए उन्हें बदनामी भी बहुत मिली है।

4. Khushi Rathi:

 

Khushi Rathi एक social media influencer है. Khushi Bikaner Rajasthan की रहने वाली है. एक time पर Khushi अपने एक family friend Mohit के साथ relationship में आ गयी थी. Mohit और Khushi शादी तो करना चाहते थे पर Khushi या Mohit ने उनके घर पर अपने शादी करने के विचार के बारे में नहीं बताया क्योंकि Khushi का मानना था कि उनकी family कभी नहीं मानेगी और बिना घर पे बताए दोनों ने भागकर मंदिर जाकर शादी कर ली। जब खुशी के घर वालों को इस बारे में पता चला तो उन लोगों ने खुशी पर गुस्सा नहीं दिखाया। उन्होंने बहाने से खुशी को अपने घर बुला लिया और वहां उन्होंने खुशी को समझाया होगा जिसके बाद खुशी शादी से पलट गई और उन्होंने live आकर बोला कि मोहित ने धमकाकर मुझसे शादी की थी।

3. बिंदास काव्या:

 

 

बिंदास काव्या एक famous influencer and यूट्यूबर है. YouTube पर उनके दो channel है. उनके gaming channel पर 1.6 million plus और vlogging channel पर 4.5 million plus subscribers है. साथ ही वो YouTube और इंस्टाग्राम पर short videos बनाते है. इंस्टाग्राम पर उनके one million plus followers है. वैसे तो काव्या अपने घर की बहुत की लाडली बेटी है। लेकिन एक दिन उनके माँ-पापा ने पढ़ाई ना करने के लिए उन्हें बहुत डांटा और बोला हम लोग घर से निकल जाएंगे और फिर वो लोग घर से निकल भी गए. जिसके बाद काव्या की नानी ने काव्या को डांटना शुरू कर दिया। उन्होंने बोला तुम गाँव में ही ठीक थी। तुम्हें यहाँ लाकर गलती कर दी। ये सब सुनकर काव्या को बहुत बुरा लगा और वो बिना फोन के ही घर से भाग गई गाँव जाने के लिए. जब काव्या के माँ-पापा को पता चला कि काव्या घर से भाग गई है तो लाइव आकर ये बात बताई। जिसके बाद ये खबर वायरल हो गई कि काव्या घर से भाग गई हैं। काव्या के घरवालों ने पुलिस से भी शिकायत की थी जिसके बाद काव्या को पुलिस ने ढूंढ निकाला और काव्या को parents के हवाले कर दिया।

2. उर्फी जावेद:

 

 

उर्फी एक actress मॉडल और सोशल मीडिया influencer है। वो अपने छोटे और अजीब तरह के कपड़ों के लिए अक्सर चर्चा में रहती है। उर्फी के इंस्टाग्राम पर 3.5 मिलियन प्लस follower  हैं. उर्फी ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वो eleventh क्लास में थी तभी उनके क्लास के लड़कों ने उनकी पिक्चर्स एडल्ट साइट्स पर अपलोड कर दी थी. जिसके बाद उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया और घर में भी उनके पिता द्वारा बहुत गलत बिहेव किया जाने लगा. उर्फी ने लंबे समय तक घर में ये सब बर्दाश्त किया। लेकिन जब उनसे नहीं सहा गया तो वो घर से भाग निकली। पहले उन्होंने दिल्ली जॉब की फिर वो मॉडलिंग के लिए मुंबई चली गई. जहाँ उन्हें बहुत संघर्ष बाद एक बड़ा मुकाम मिला।

1. शहनाज कौर गिल:

 

 

शहनाज एक सिंगर, मॉडल, actress और सोशल मीडिया influencer हैं। शहनाज बिग बॉस thirteen की एक बहुत famous contestant हैं। बिग बॉस से उन्हें बहुत fame मिला। आज शहनाज के इंस्टाग्राम पर 12 मिलियन प्लस followers हैं। शहनाज ने जब modeling start की थी तो उनके घरवाले इस चीज से बहुत खिलाफ थे. उन्होंने तय किया कि शहनाज की शादी कर देते हैं। इससे पहले कि शहनाज के parents शहनाज की शादी करते वो घर से भाग गई. क्योंकि उन्हें modeling और acting में career बनाना था. शहनाज मॉडलिंग में कामयाबी पाती चली गई जहाँ से उन्हें पंजाबी सॉन्ग में काम मिला और वहां से उन्हें बिग बॉस thirteen के लिए invite किया गया. बिग बॉस thirteen में शहनाज का nature सभी ने बहुत पसंद किया। साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी जोड़ी भी बहुत पसंद की गई. बिग बॉस ने शहनाज को एक बहुत बड़ी पहचान दिला दी. तो friends ये थे आठ वो सोशल मीडिया फेमस celebrity जो घर से भाग गए थे. उम्मीद है आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *