Who is Smriti Mandhana: आज के story में भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के बारे में बात करने वाले हैं. विमेंस क्रिकेटर्स में रन मशीन कही जाने वाली स्मृति ने खुद तो एक बड़ा मुकाम हासिल किया ही है. साथ ही इंडिया की वीमेन्स क्रिकेट टीम को उनकी सही पहचान दिलाई है. क्योंकि एक समय ऐसा था जब लोग वीमेन्स क्रिकेटर्स के नाम पर सिर्फ मिताली राज और झूलन गोस्वामी को ही जानते थे.
लोगों को इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम से कुछ ज्यादा लेना-देना नहीं था. लेकिन आज समय बदल चुका है. अब लोग mens cricket की तरह womens cricket में भी दिलचस्पी दिखा रहे है और Indian Women’s team की players उस पर खरी भी उतर रही है. इन players में से एक player जिन्हें लोग Virat Kohli की तरह run machine कहते है यानी कि Smriti Mandhana.
Who is Smriti Mandhana:स्मृति मंधाना कौन है?
Smriti Mandhana अपने खेल के अलावा अपनी cuteness के लिए भी बहुत famous है और बहुत से लोगों की वो crush है. आज इस स्टोरी में उन्हीं के बारे में बात करेंगे और साथ ही जानेंगे उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ और interesting बातें भी.
स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई महाराष्ट्र की एक मराठी family में हुआ। स्मृति के पिता का नाम श्रीनिवास मंधाना और इनकी माँ का नाम स्मिता मंधाना है. स्मृति के एक बड़े भाई भी है जिनका नाम श्रवण मंधाना है. स्मृति जब केवल 2 साल की तभी इनकी family Mumbai से Sangli, Maharashtra में shift हो गयी.
इनके पिता जो कि sports goods के distributor थे और इनकी माँ housewife. Smriti के पिता और उनके भाई दोनों ही Sangli की district level team से खेल चुके है. Smriti ने cricket खेलना अपने भाई को देखकर ही शुरू किया था और उनका ये भी कहना है कि पहले वो right hand से batting करती थी. लेकिन अपने भाई को lefty खेलता देख उन्होंने भी lefty खेलना शुरू कर दिया।
जब ये केवल 4 साल की थी तभी से ये अपने भाई और पापा के साथ क्रिकेट देखने जाया करती थी. दोस्तों यहाँ से ही उनकी क्रिकेट में रूचि बढ़ने लगी और उन्होंने अपने पापा से खुद के खेलने की मांग की. स्मृति के पापा इनका थोड़ा बहुत खेल देखकर समझ चुके थे कि अगर इन्हें under ट्रेनिंग रखा जाए तो ये एक अच्छी player बन सकती है और फिर वही हुआ।
स्मृति के पापा और भाई ने कुछ दिन इन्हें ट्रेनिंग दी. उसके बाद वो दूसरी जगह ट्रेनिंग लेने गयी. मात्र 9 साल की उम्र में Smriti का under fifteen में और 11 साल की उम्र में under-19 में selection हो गया था national team में. Smriti के papa तो इन्हें medium pacer बनाना चाहते थे लेकिन इनका बल्ला कुछ और ही बोल रहा था. Smriti के बल्ले ने शुरू से ही बता दिया था कि वो एक top batsman के रूप में सामने आएँगी। इनके opener बनने की कहानी भी अजीब है.
Smriti जब under-19 का match खेलने गयी तो उससे पहले एक form भरा जाता है. जहाँ उनकी age, education और आप कौन से number के बल्लेबाज है ये fill करना होता है तो उस समय Smriti को इतनी जानकारी नहीं थी कि middle order क्या होता है form भरते time इन्होंने अपने papa को call लगाई और उनसे पूछा कि फॉर्म में ओपनर भरूं या मिडल आर्डर तो इनके पापा ने कहा भर दे ओपनर और वहीं से स्मृति ओपनर बैट्समैन बन गई.
Under-15 और under-19 में स्मृति का प्रदर्शन लगातार अच्छा चलता रहा. इसलिए उन्हें इंडियन टीम में खेलने का मौका मिला. यहाँ से उन्होंने अपना कीर्तिमान स्थापित करना शुरू किया. इनका डेब्यू मैच 5 अप्रैल साल 2013 को बंगलादेश के खिलाफ हुआ. वो एक ओडीआई मैच था जिसमें स्मृति ने 39 रन की पारी खेली थी. इसके बाद स्मृति ने एक घरेलू मैच में ऐसी बैटिंग कर डाली। जिसके बाद बहुत से लोग इन्हें उनके नाम से जानने लगे.
ये मैच था महाराष्ट्र वर्सेज गुजरात के बीच ये एक ओडीआई मैच था जिसमें स्मृति ने महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए 150 बॉल्स पर 224 रन की बेहतरीन पारी खेली। यहाँ से इन्होंने खूब सारी सुर्खियां लूटी और ये पहली भारतीय बनी जिन्होंने दोहरा शतक लगाया था. Smriti ने जिस बल्ले से ये record कायम किया वो बल्ला इन्हें cricketer Rahul Dravid ने gift किया था.
फिर साल 2014 में इन्हें test में debut करने का मौका मिला। जहाँ इन्होंने पहली पारी में 22 और दूसरी पारी में 51 run की शानदार पारी खेली। इनका ODI का पहला शतक साल 2016 में Australia के खिलाफ आया.
हालांकि वो match India हार गयी. लेकिन इस match में Smriti को player of the match से सम्मानित किया गया और इसी साल ICC Women’s Cricketer of the year में इकलौती भारतीय महिला cricketer को चुना गया जो कि Smriti Mandhana September साल 2016 में Australia की Brisbane Hits ने Smriti Mandhana को बतौर overseas player Women’s Big Bash League के लिए शामिल किया। इनके साथ Harmanpreet Kaur का भी नाम शामिल था.
BigBash league के दौरान Smriti Injured हो गयी. injury से वापस आने के बाद इन्हें सीधे साल 2017 के ODI world cup में शामिल किया गया. world cup के पहले ही match में इन्होंने England के खिलाफखेलते हुए 72 गेंदों में 90 रनों की पारी खेलकर अपनी team को जीत दिलाई। उसके बाद अगला match West Indies के खिलाफ था. जिसमें इन्होंने शतकीय पारी खेली।
Smriti और team के शानदार प्रदर्शन की वजह से team India यहाँ final तक पहुँच गयी. लेकिन वहाँ जाकर भारत को हार का सामना करना पड़ा। final में India England के साथ भिडी और England ने पहले खेलकर 2029 run का target दिया। उस target को chase करने उतरी Smriti शून्य पर ही out हो गयी और भारत केवल 9 रनों से ये match हार गया.
इस हार से पूरी India team बहुत दुखी हो गयी थी क्योंकि लगभग वर्ल्ड कप को छू कर भारत वापस आ गया. दुःख तो हुआ लेकिन confidence काफी बढ़ गया और यहाँ से Indian Women’s Cricket team को भी नयी पहचान मिल गयी. लोगों का इनके प्रति लगाव बढ़ने लगा और ज्यादा से ज्यादा लोग Women cricket को देखने लगे.
इसके बाद साल 2018 के फरवरी महीने में भारत versus South Africa की 3 मैचों की series हुई. जहाँ दो match जिनमें एक में 84 और दूसरे में 135 रनों की पारी खेलकर Smriti ने ये series team India के नाम करवा दी. इसी साल अप्रैल में England के खिलाफ ODI में शानदार पारी खेलते हुए जहाँ ये player of the series चुनी गयी. इसी साल Ttwenty world cup में Australia के खिलाफ 83 run बनाकर अपने 1000 run पूरे किए.
इस world cup में भारत semi final तक पहुँचा था. इस साल भी ICC ने इन्हें Women’s Cricketer of the year और Women’s ODI player of the year से सम्मानित किया और भारत सरकार ने भी इन्हें Arjuna Award से सम्मानित किया। फरवरी 2019 में New Zealand के खिलाफ Ttwenty match में 24 गेंदों पर 50 run बनाकर international में fastest fifty बनाने वाली ये पहली भारतीय महिला बनी. इसी महीने Smriti ICC के ODI ranking में number one batsman भी बन गयी.
स्मृति मंढाणा इसके बाद Smriti लगातार बुलंदियाँ छूती रही और इन्हें इस साल Indian Ttwenty team का कप्तान भी बना दिया गया. 2019 में ही Smriti को International Women’s Cricketer of The year के award से भी सम्मानित किया गया था. दोस्तों नवंबर 2019 में West Indies के खिलाफ इन्होंने एक 74 रनों की पारी खेली। जिसमें इन्होंने ttwenty में अपने 2000 run पूरे किए.
इन रनों में Smriti ने भारत में सबसे तेज और विश्व में तीसरे number पर सबसे तेज 2000 run पूरे करने का record अपने नाम किया। दोस्तों इसके बाद हुए 2020 के Ttwenty world cup में वो कुछ खास नहीं कर पाई. लेकिन 2020 और 2021 में Smriti का अच्छा प्रदर्शन होने के कारण इन्हें 30 दिसंबर को ICC Women’s T Twenty player of the year और ICC Women’s Cricketer ऑफ़ थे ईयर के award से सम्मानित किया गया.
साल 2022 में भी Smriti एक अच्छे player के रूप में छाई रही और इसलिए साल 2023 में होने वाले WPL यानी Women’s Premier League में Smriti को सबसे महँगा खरीदा गया. Smriti Mandhana के लिए बहुत सी टीमों ने बोली लगाई लेकिन आखिर में Royal Challengers Bangalore ने इन्हें 3 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीद लिया।
आप ये भी पढ़ सकते हैं:
आईआईटी पास ग्रेजुएट्स को करोड़ों की जॉब्स मिलने की असली सच्चाई, The Sad Reality of Jobs after IIT
क्या डूबने दिया जाएगा LIC का पैसा?, Will LIC keep losing its money?, LIC-Adani Controversies
आइए अब जान लेते है Smriti से जुड़ी कुछ और बातें दोस्तों media में ये अफवा काफी जोरों शोरों से रही थी के एक बार Smriti किसी और country में match खेलने गयी. जहाँ match के दौरान उन्हें अपने एक fan से पहली नजर में प्यार हो गया. इसके बाद इनमें बातचीत हुई और दोनों एक दूसरे को date करने लगे. Smriti और उस लड़के में काफी नजदीकियां बढ़ चुकी थी और वो काफी time साथ भी रहे.
लेकिन जब Smriti ने उस लड़के से शादी के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। बताया ये भी गया कि इसके बाद ये पूरी तरह से टूट गयी थी. लेकिन इन खबरों में कितनी सच्चाई है और कितना झूठ इसका कोई पता नहीं है.
बात करें Smriti की education की तो Smriti ने अपनी स्कूली पढ़ाई Sangli Maharashtra से complete की इसके बाद से तो इनका पढ़ाई से मन बिलकुल भी हट गया और बस इन्होंने अपने passion को चुना
आइए दोस्तों अब Smriti की कुछ records की बात करते है Smriti ने अपने career में 4 test मैच खेले है. जहाँ इन्होंने 3 की औसत से 325 run बनाए है जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है. वहीं इन्होंने 77 ODI’s खेले है. जहाँ उन्होंने 43 की औसत से 373 run बनाए है. जिसमें 5 शतक और 25 अर्धशतक शामिल है Ttwenty में.
Smriti ने 28 की औसत से 2800 run बनाए है. जिसमें 22 अर्धशतक शामिल है तो दोस्तों ये थी पूरी life story क्रिकेटर स्मृति मंधाना की. उम्मीद है इस स्टोरी में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।