Most Famous Lakes in Himachal Pradesh: अगर आप हिमाचल प्रदेश के ट्रिप की योजना बना रहे हैं तो यहां की खूबसूरत और अद्भुत झीलों की सैर जरूर करें. दरअसल, हिमाचल प्रदेश स्टेट में कई सारी झील हैं जो कि बेहद सुंदर है और वहां का नजारा आपका दिल जीत लेंगी. आप अगर परिवार और दोस्तों के साथ हिमाचल प्रदेश की वादियों, पहाड़ों, घाटियों और नदियों को देखने का टूर बना रहे हैं, तो यहां की बेहतरीन झीलों के बारे में जरूर जान लीजिए. क्योंकि हिमाचल प्रदेश में डल लेक से लेकर रेणुका झील तक कई सारी खूबसूरत झील हैं, जिन्हें देखने के लिए हजारों की संख्या सैलानी जाते हैं.
अपने बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए, पूरे विश्व में फेमस है भारत का हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में सैलानियों और यात्रियों के घूमने के लिए कई सारी जगहें मौजूद हैं. भारत का यह पहाड़ी राज्य पर्यटन के लिहाज से भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फेमस है. अपने शांत और सुरक्षित वातावरण, ठंडे मौसम और मनोरम वादियों, घाटियों एवं प्राकृतिक सौंदर्य के लिए हिमाचल प्रदेश सैलानियों के बीच हमेशा से काफी लोकप्रिय है. हर साल लाखों की संख्या में टूरिस्ट और यात्री हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशनों को देखने के लिए पहुंचते हैं. जिस तरह से यहां के शिमला, कुल्लू, धर्मशाला और मनाली फेमस है, उसी तरह से यहां की कई सारे झील भी विश्व प्रसिद्ध हैं.
हिमाचल प्रदेश की इन प्रसिद्ध 10 झील को जरूर घूमिये
-पराशर झील
-चंद्रताल झील
-डल झील
-गोबिंद सागर झील
-करेरी झील
-खज्जियार झील
-मणिमहेश झील
-नाको झील
-रेणुका झील
-रिवालसर झील
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन 10 प्रसिद्ध और मनोरम झील के अलावा भी हिमाचल प्रदेश में सूरज ताल झील, भृगु झील, दशिर झील और चमेरा झील प्रसिद्ध हैं और जहां पर टूरिस्ट आते रहते हैं. हिमाचल प्रदेश आप बस, ट्रेन और हवाई जहाज द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं. यह राज्य सड़क, हवाई और रेल मार्ग से इंडिया के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है. अगर हम पराशर झील की बात करें तो यह झील हिमाचल प्रदेश की सबसे फेमस झील में से एक है. जो मंडी शहर से करीब 50 किमी दूर उत्तर में धौलाधार पर्वतमाला के घाटियों के बीच 2730 मीटर पर स्थित है. इस झील में एक तीन मंजिला अद्भुत शिवालय भी स्थित है.