Bhojpuri Film एक्ट्रेस हर्षिका पूनाचा की सक्सेस स्टोरी, हाइट, उम्र, बॉयफ्रेंड, परिवार, नेट वर्थ और शिक्षा के बारे में जानिये, Harshika Poonacha Biography in Hindi

Harshika Poonacha Biography in Hindi

Harshika Poonacha Biography in Hindi: आज के अपने इस लेख में हम भोजपुरी अभिनेत्री हर्षिका पूनाचा का जीवन परिचय और उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी आप तक पहुंचाएंगे। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हर्षिका का नाम काफी ज्यादा सुर्खियों में रहता है हाल ही में इनका अभिनेता पवन सिंह के साथ एक रोमांटिक वीडियो सॉन्ग यूट्यूब पर रिलीज हुआ है जिस वजह से हर्षिका एक बार फिर से चर्चे में है।

इस रोमांटिक वीडियो सॉन्ग का नाम ‘सनक जाता सईया’ है, इस सॉन्ग में अभिनेत्री का सिजलिंग अवतार देखने को मिला है। वीडियो सॉन्ग में अभिनेत्री काले रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं साथ ही दोनों की केमिस्ट्री भी जबरदस्त दिखाई दे रही है यह वीडियो सॉन्ग काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

Harshika Poonacha Biography in Hindi

हर्षिका पूनाचा का जीवन परिचय

नाम: हर्षिका पूनाचा

निक नेम: कुंजी

जन्म स्थान: अम्माथी, कोडागु, कर्नाटक

जन्मतिथि: 1 मई 1993

उम्र: 28 वर्ष

राष्ट्रीयता: भारतीय

धर्म: हिंदू

शिक्षा: पीयूसी (पूर्व-विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक

स्कूल: कैम्ब्रिज प्रौद्योगिकी संस्थान, बंगलौर

कॉलेज: क्राइस्ट हायर इंस्टीट्यूट, बैंगलोर

पैशा: अभिनेत्री

माता का नाम: उद्पंडा शांबवी पूनाचा

पिता का नाम: उद्दपंडा पूनाचा

आंखों का रंग: भूरा

बालों का रंग: भूरा

लंबाई: 5 फुट 6 इंच

वजन: 55 किलोग्राम

पहली फिल्म: पोन्नम्मा (2009)

राशि: वृषभ

वैवाहिक स्थिति: अविवाहित

हर्षिका पूनाचा कौन है

हर्षिका भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस नेम जो कि अपने अभिनय के लिए लोगों के बीच लोकप्रिय हैं। हर्षिका अपने फैशन में क्या अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और अपने फैंस के साथ अपनी बातें शेयर करती हैं।

हर्षिका पूनाचा का जन्म

अभिनेत्री हर्षिका का जन्म 1 मई 1993 को अम्माथी, कोडागु, कर्नाटक में हुआ था, इनका संबंध एक हिंदू परिवार से हैं।

हर्षिका पूनाचा का परिवार

हर्षिका के परिवार में इसके माता-पिता है इनके पिता का नाम उद्दपंडा पूनाचा था, इनकी माता का नाम उद्पंडा शांबवी पूनाचा है। इनके पिता की मृत्यु वर्ष 2019 में ही हो गई थी, वर्तमान में इनके परिवार में केवल यह और इनकी माता है इनका और कोई भाई बहन भी नहीं है।

हर्षिका पूनाचा की शिक्षा

हर्षिका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा क्राइस्ट हायर इंस्टीट्यूट, बैंगलोर से प्राप्त की है इसके बाद उन्होंने स्नातक में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में कैम्ब्रिज प्रौद्योगिकी संस्थान, बंगलौर से बीटेक किया है।

हर्षिका पूनाचा का कैरियर 

हर्षिका ने अपने कैरियर की शुरुवात वर्ष 2009 में फिल्म पोन्नम्मा से की, इसके बाद इन्होंने कज़ार फिल्म में काम किया जिसमें इन्हें लोकप्रियता मिली। उसी वर्ष इन्होंने तमिल की फिल्म एडुकोंडलवादा वेंकटरमण और अंदारू बगुंडली में शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद अभिनेत्री 2018 में मलयालम की फिल्म नंदा के रूप में और चारमीनार में नजर आई, वर्ष 2021 में तमिल की फिल्म एक कधल इरुंधल और भोजपुरी फिल्म हम है राही प्यार के में नजर आई थी।

अभिनेत्री ने अपने करियर में विभिन्न भाषाओं की फिल्म पर काम किया है, इन्हें बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था, और अपने कॉलेज के दिनों में भी ये विभिन्न पाठ्येतर गतिविधियों में भाग लेती थीं और अपने कॉलेज की सांस्कृतिक समन्वयक भी थीं।

अभिनेत्री जब 12वीं कक्षा में थी तो उन्होंने अपनी गर्मी की छुट्टियों में एक टीवी चैनल में बतौर होस्ट शामिल हुईं। उसी दौरान कन्नड़ फिल्म पीयूसी’ (2008) के निर्देशक की नजर अभिनेत्री पर पड़ी तब उन्होंने अभिनेत्री को फिल्म में अभिनय करने के लिए कहा। इसके बाद हर्षिका अपने माता-पिता की सहमति के बाद मान गई।

हर्षिका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद कुछ और टीवी शो में प्रस्तुतकर्ता के रूप में काम किया। इसके बाद अपना ग्रेजुएशन पूरा करने पर उन्होंने एक सॉफ्टवेयर कंपनी ‘मैक्सप्रो’ में काम करना शुरू किया और फिल्मों में भी काम करना जारी रखा। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि फिल्मों के साथ पढ़ाई जारी रखना उनके लिए आसान नहीं था, हर्षिका ने कहा कि खुद को इंजीनियरिंग और फिल्मों में अभिनय के लिए समर्पित करना कठिन था हालांकि मेरे माता पिता, सहपाठियों और शिक्षकों से बनी एक सक्रिय सहायता प्रणाली ने मुझे दोनों हासिल करने की अनुमति दी।

हर्षिका पूनाचा के पुरस्कार 

वर्ष 2010 में कर्नाटक राज्य की तरफ से कर्नाटक राज्य फिल्म पुरस्कार उनकी फिल्म थमस्सु के लिए प्राप्त हुआ।

इसी वर्ष उन्हें फिल्म जैकी के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए सुवर्णा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसके बाद वर्ष 2019 में उन्हें चित्तारा पुरस्कार से नवाजा गया।

वर्ष 2019 में ही हर्षिका को फिल्म और सामाजिक कार्य में उत्कृष्टता के लिए डीएस मैक्स राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।

इसके बाद वर्ष 2021 में जैकी के लिए सीमा पुरस्कार और विजेता महिला पुरस्कार भी दिया गया।

हर्षिका पूनाचा का रिलेशनशिप

अभिनेत्री के रिलेशनशिप को लेकर कोई भी खबर सामने नहीं आई है इसलिए हम यह कह सकते हैं कि अभिनेत्री अभी भी सिंगल है और वे किसी को डेट नहीं कर रही है।

हर्षिका पूनाचा का नेटवर्थ

अभिनेत्री की नेटवर्थ के बारे में भी कुछ खास जानकारी नहीं मिली है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इनकी कमाई सालाना 7 से 10 लाख रुपए होगी।

हर्षिका के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी

  • हर्षिका एक धार्मिक लड़की है और उनकी आस्था साईं बाबा में बहुत ही ज्यादा है।
  • अभिनेत्री अपने खाली समय में संगीत सुनना और अपने परिवार वालों के साथ समय बिताना काफी ज्यादा पसंद करती हैं।
  • अभिनेत्री ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें दुनिया का सबसे सेक्सी आदमी हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज  लगते हैं।
  • अभिनेत्री कई फैशन शो में रैंप वॉक कर चुकी हैं।
  • हर्षिका ने फैशन, मॉडलिंग और मूवी कास्टिंग एजेंसी ‘ग्लैमगोड फैशन एंड इवेंट्स’ में एक निर्देशक के रूप में भी काम किया है।
  • अभिनेत्री कई शोरूम की ओपनिंग सेरेमनी में गेस्ट के तौर पर नजर आई हैं।
  • अभिनेत्री कई पॉपुलर मैगजीन के कवर पेज पर भी नजर आ चुकी है.

हर्षिका की मनपसंद चीज़ें

  • हर्षिका एक पशु प्रेमी है और उनके पास रेम्बो नाम का एक पालतू कुत्ता है।
  • अभिनेत्री के फेवरेट अभिनेता शाहरुख खान है।
  • हर्षिका को कोरमंगल में फोरम मॉल पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *