Kanika Ahuja Biography: बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जैसे नारे अब अपने वास्तविक रूप में प्रकट हो रहे हैं अर्थात जब बेटियां आगे बढ़ेंगी तभी देश की तरक्की होगी। आज मैं एक ऐसे देश की बेटी के विषय में चर्चा करने वाला हूं जो अपने प्रतिभा के दम पर अपनी एक अमित छाप छोड़ी है। जी हां इस क्रिकेटर का नाम है कनिका आहूजा। जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं और दाएं हाथ से गेंदबाजी करती हैं।
कनिका आहूजा न्यूज़ में तब आई जब बेंगलुरु ने ओमेन्स प्रीमियर लीग के लिए कनिका आहूजा को 3500000 रुपए में खरीदा। जो किसी महिला के लिए सम्मान की बात है, भारत जैसे देश में। अभी हमारे भारतीय समाज में महिलाओं को सिर्फ घरों के काम तक सीमित कर दिया गया है। लेकिन कनिका आहूजा आने वाले समय में देश की अन्य बेटियों के लिए मिसाल बनेगी।
Table of Contents
Kanika Ahuja Biography
कनिका आहूजा का जन्म कब और कहां हुआ था?
ऑलराउंडर महिला क्रिकेटर कनिका आहूजा का जन्म पंजाब के पटियाला जिले में 7 अगस्त 2022 को हुआ था। कनिका आहूजा एक मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखती हैं। जिन्होंने अपने क्रिकेट के सपने को साकार करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की। जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें घरेलू क्रिकेट से लेकर के कमर्शियल क्रिकेट खेलने के लिए ऑफर आने लगा।
कनिका आहूजा के माता-पिता का नाम क्या है?
कनिका आहूजा के माता और पिता का नाम क्रमशः कोमल आहूजा और सुरेंद्र कुमार है। माता कोमल आहूजा पेशे से एक हाउसवाइफ है और पिता सुरेंद्र कुमार अपना स्वयं का उद्यम करते हैं। इनका एक भाई भी है जिसका नाम तुषार आहूजा है. इसकी एकमात्र सिस्टर का नाम दिव्या आहूजा है.
क्रिकेटर कनिका आहूजा की एजुकेशन
ऑलराउंडर क्रिकेटर कनिका आहूजा की प्रारंभिक शिक्षा श्री अरविंदो इंटरनेशनल स्कूल, पटियाला, पंजाब से हुई थी और इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई हिंदू कॉलेज, अमृतसर, पंजाब से की थी।
कनिका आहूजा की क्रिकेट करियर की शुरुआत कैसे हुई?
क्रिकेटर कनिका आहूजा की रुचि प्रारंभ में क्रिकेट नहीं था अपितु स्केटिंग था। स्केटिंग में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण वह राष्ट्रीय स्तर स्केटिंग में पहुंच गई थी। लेकिन जब कभी कभार वह क्रिकेट खेलती थी स्कूल में। तो उस समय के जो स्कूल कोच थे कनिका आहूजा की क्रिकेट टेक्निक को देखकर बहुत प्रभावित हुए और कनिका आहूजा को क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।
कनिका आहूजा ने स्कूल के क्रिकेट कोच के बातो से प्रभावित होकर के अपना पूरा ध्यान क्रिकेट की ओर दे दिया। जिसके परिणाम स्वरूप उनका चयन 15 वर्षीय महिला क्रिकेट टीम में हो गया। सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन उनके लिगामेंट में चोट की वजह से उनके परिवार वालों ने कनिका आहूजा को क्रिकेट न खेलने की सलाह दी।
लेकिन कनिका कहां मानने वाली थी. उनके दिल और दिमाग में क्रिकेट छा गया था। एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया जब उनके लिगामेंट में चोट लग गया था. तब उन्होंने अपने परिवार से पढ़ाई का बहाना बनाकर चंडीगढ़ मे आकर के क्रिकेट की शुरुआत फिर से की।
ऑलराउंडर महिला क्रिकेटर कनिका आहूजा का घरेलू और राष्ट्रीय क्रिकेट करियर कैसा रहा?
क्रिकेटर कनिका आहूजा करियर की शुरुआत पंजाब महिला क्रिकेट टीम से की. आपको बता दें कि कनिका आहूजा पंजाब महिला क्रिकेट टीम की अंडर 16 और अंडर 9 टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं। क्रिकेटर कनिका आहूजा की प्रतिभा अब पूरी तरह से राज्य के सामने खुलकर आ चुका था।
आप ये भी पढ़ सकते हैं:
फिर उनका चयन मुंबई के खिलाफ महिला सीनियर वनडे में हुआ। जहां उन्होंने अपनी आक्रामक गेंदबाजी की बदौलत से मुंबई महिला टीम के खिलाफ 5 विकेट लिए।
लेकिन यह सिलसिला रुका नहीं फिर 15 नवंबर महाराष्ट्र महिला टीम के विरुद्ध बॉलिंग करते हुए 7 ओवर में 3.28 की इकोनॉमी रेट से रन देकर के फिर से 5 विकेट चटकाए। पंजाब की ओर से खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ सीनियर वनडे सीरीज मैच में कनिका आहूजा ने एक बार फिर से साबित करते हुए इस बार बल्ले से उन्होंने 88 गेंदों पर 90 रन बनाए।
इसके बाद उनका चयन भारतीय टीम में हो गया. अब वह भारतीय महिला टीम के ग्रुप डी का हिस्सा है। यहीं पर कारवां खत्म नहीं हुआ फिर 4 दिसंबर 2021 को भारत ग्रुप सी के खिलाफ 4 विकेट ली कनिका आहूजा ने। 29 जनवरी 2023 को कनिका आहूजा ने मेघालय के विरुद्ध 60 गेंदों में 40 रन बनाए। इस मैच के लिए उन्हें पर “फॉर्मर द मैच” के आवार्ड से सम्मानित किया गया।
ओमेन्स प्रीमियर लीग में कनिका आहूजा का प्रदर्शन कैसा रहा है?
ओमेन्स प्रीमियर लीग में बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए वह WPL के पहले मैच में 0 पर आउट हो गई थी। लेकिन उसके बाद मुंबई टीम के विरुद्ध कनिका आहूजा ने 13 गेंदों में 22 रन बनाए। अभी हाल ही में उन्होंने यूपी वॉरियर्स के विरुद्ध विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए जिसमें उन्होंने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से सिर्फ 30 गेंदों में 46 रन बनाये और RCB को WPL 2023 में पहली जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
कनिका आहूजा की नेटवर्थ
कनिका आहूजा की नेटवर्थ 35 लाख रुपये की है। यह जानकारी मनी कंट्रोल नामक संस्था ने दिया था।