Love Story of Ranbir Kapoor And Alia Bhatt: आलिया और रणवीर ने अपनी शादी को private रखा और बहुत ही कम लोगों को invite किया था ताकि उनकी शादी की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर लीक ना हो। इस article में हम इन दोनों की डेटिंग और लव स्टोरी के बारे में में बात करेंगे.
आलिया का जन्म 15 March 1993 को मुंबई में हुआ. आलिया फिल्म मेकर महेश भट्ट और एक्ट्रेस सोनी राजधान की बेटी है. आलिया बचपन में काफी मोटी और गोलू मोलू सी हुआ करती थी और इसीलिए सब इन्हें आलू कहकर बुलाती थी.
आलिया ने अपनी स्कूली पढ़ाई जमना बाई स्कूल से की है. आलिया को पढ़ाई में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं था. आलिया को बचपन से ही एक्टिंग करने का बहुत शौक था और वो हमेशा यही बोला करती थी कि मुझे एक्ट्रेस बनना है. आलिया जब नौ साल की थी तब उन्होंने संजय लीला भंसाली की एक मूवी में चाइल्ड एक्ट्रेस का रोल करने के लिए ऑडिशन दिया था. जिसमें उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. आलिया को छह साल की उम्र में संघर्ष मूवी में प्रीति जिंटा के चाइल्ड रोल के लिए लिया गया था।
आलिया एक्ट्रेस तब साबित हुई जब ये स्टूडेंट of the year मूवी में नजर आईं। स्टूडेंट of the year मूवी में सनाया के रोल के लिए 500 से ज्यादा कलाकारों का ऑडिशन लिया गया था। जिनमें से आलिया को फाइनल किया गया और तब आलिया की उम्र केवल सत्रह साल थी. आलिया की स्टूडेंट ऑफ द इयर मूवी बहुत बड़ी हिट रही और इसके बाद आलिया एक के बाद एक सुपर हिट फिल्में देती रही. जैसे Two States, Humpty Sharma ki Dulhaniya, कपूर एंड सन्स, उड़ता पंजाब, डियर जिंदगी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, राजी, गली बॉय, सड़क, गंगू बाई जैसी कई सारी बड़ी फिल्मों में काम किया और वो फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री बन गईं।
बात करें रणबीर की तो रणबीर का जन्म 28 September 1982 को मुंबई में हुआ. रणवीर का पूरा नाम रणवीर राज कपूर है। और ये नाम उनके दादा पृथ्वीराज कपूर से आता है। रणवीर के दादा पृथ्वीराज कपूर ने तो पहले से ही इतिहास रच रखा था। रणवीर के father ऋषि कपूर और माँ नीतू कपूर बॉलीवुड के जबरदस्त अभिनेता रहे हैं।
रणवीर ने अपनी schooling, Bombay Scottish School से की. हालांकि पढ़ाई-लिखाई में रणवीर कुछ खास अच्छे नहीं थे। रणवीर और उनके पिता ऋषि कपूर की bonding हमेशा एक अच्छे दोस्त की रही। रणवीर ने जब अपने tenth standard के exam दिए. उसके बाद ये अपने फादर के साथ अमेरिका गए, फिल्म आ अब लौट चले में मदद करने के लिए. ये फिल्म ऋषि कपूर खुद डायरेक्ट कर रहे थे और इसीलिए उन्होंने रणवीर को भी अपने साथ रखा. जब रणबीर कपूर वापस मुंबई आए तो इन्होने मन बनाया कि क्यों ना असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया जाए और फिर ये फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के असिस्टेंट डायरेक्टर बन गए. फिल्म थी ब्लैक जिसमें मुख्य भूमिका निभा रहे थे अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी। ये फिल्म दो 2005 में रिलीज हुई. ये वही फिल्म थी जिसके लिए आलिया ने पहली बार ऑडिशन दिया था. लेकिन उन्हें वहां से रिजेक्ट कर दिया गया था.
ब्लैक फिल्म के लिए रणवीर असिस्टेंट डायरेक्टर तो बने लेकिन उनके जेहन में ये बात भी थी कि क्या पता इससे इन्हें मौका मिल जाए और संजय लीला भंसाली इन्हें लांच करें, ठीक वैसा ही हुआ और फिर Sanjay Leela Bhansali की film सांवरिया में Ranveer और Sonam Kapoor एक साथ नजर आए और फिर Ranbir को एक के बाद एक फिल्में मिलती चली गयी जैसे Bachna Ae Haseeno, wake up sid, Ajab Prem Ki Gajab Kahani, Raajneeti, RockStar, Yeh Jawani Hai Deewani, Besharam, Roy, Ae Dil Hai Mushkil, Jagga Jasoos और Sanju. Ranveer ने इन बड़ी बड़ी फिल्मों में काम किया और ये Bollywood का बड़ा नाम बन गए।
acting तो Ranbir Kapoor के खानदान की रगों में थी और बात रणवीर ने ये साबित भी कर दी. आलिया ने पहली बार रणवीर को तब देखा जब वो black movie के लिए audition देने गई थी. तभी से आलिया को रणवीर पर crush हो गया. आलिया जब tenth class में थी तब उनकी दोस्ती एक लड़के से हो गई थी और जल्द ही ये दोस्ती relationship में भी बदल गई. उस लड़के के साथ आलिया दो साल तक relationship में रही और फिर उसके बाद वो दोनों अलग हो गए. जब student of the year movie में आलिया ने सिद्धार्थ के साथ काम किया तो सिद्धार्थ को पहली नजर में ही आलिया काफी पसंद आयी थी और वो दोनों साथ में काफी देखे जाने लगे और उसी दौरान इन दोनों की dating की खबरें सामने आने लगी. लेकिन उन दोनों ने अपने रिश्ते पर कभी कुछ नहीं बोला।
वही शुरुआत में रणवीर और कटरीना का रिश्ता दोस्ती से कहीं ज्यादा था और ये बात भी सच है कि ये दोनों एक दूसरे को date कर चुके है. Katrina और Ranbir की दोस्ती Ajab Prem की गजब कहानी movie के set पर हुई. Ranveer और Katrina की नजदीकियाँ बढ़ती चली गयी और इन दोनों की new year kiss वाली photo बहुत viral रही. लेकिन उसके बाद दोनों में दूरियाँ आ गयी और Ranveer की तरफ से ये रिश्ता तोड़ दिया गया. लेकिन इस रिश्ते के टूटने की असली वजह ये थी, Deepika और Ranveer का close आना. film बचना ए हसीनों की shooting के दौरान इन दोनों की नजदीकियाँ बढ़ी और बात यहाँ तक पहुँच गयी कि Deepika ने अपनी गर्दन पर एक tattoo बनवाया जिसमें लिखा था, RK. हालांकि कुछ वक्त के बाद ये रिश्ता टूट गया.
साल 2018 में Brahmastra movie की के लिए आलिया और रणवीर मिले और दोनों को ही एक दूसरे से प्यार हो गया और जल्द ही दोनों एक साथ नजर आने लगे. फिर चाहे किसी की शादी हो या छुट्टियां मनाना हो या फिर कोई शो हो दोनों ही साथ में काफी ज्यादा नजर आने लगे और कुछ दिनों में इन दोनों का रिश्ता जगजाहिर हो गया. रणवीर के father ऋषि कपूर जब hospital में admit थे तो अलिया और रणबीर एक साथ ही हॉस्पिटल गए थे और इन सबके अलावा रणबीर के घर में कोई family पार्टी होती तो आलिया जरूर present होती थी।
फिर साल 2019 में एक award शो में आलिया ने रणवीर की तरफ देखते हुए बोल भी दिया। माय स्पेशल वन आई लव यू और उसी अवार्ड में रणवीर आलिया को किस करते हुए भी दिखाई दिए। ब्रह्मास्त्र मूवी की शूटिंग के दौरान ये भी खबरें सामने आई कि ये दोनों 2020 में शादी करने वाले हैं. लेकिन रणवीर और आलिया अपने रिश्ते को वक्त देना चाहते थे। तीन-चार साल की लंबी dating के बाद इन दोनों को समझ आ गया कि इन दोनों को एक दूसरे से अच्छा लाइफ partner मिल भी नहीं सकता और fans को भी इन दोनों की जोड़ी बहुत पसंद है।
फिर finally 14 अप्रैल 2022 को आलिया और रणवीर ने शादी कर ली। जब इन दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो इन दोनों की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही थी। दोस्तों हम प्रे करते हैं आलिया और रणवीर की शादी success रहे तो दोस्तों ये थी लव स्टोरी आलिया और रणबीर की।