MC Stan Biography in Hindi: इस स्टोरी में हम बात करने वाले हैं rapper and performer MC Stan की. MC Stan हाल ही में तब चर्चा में आ गए, जब उनकी entry हुई Bigg Boss 16 में हुई. एक समय MC Stan उनके distrack की वजह से बहुत troll किए जाते थे. लेकिन आज scene अलग है. Bigg Boss की entry में ही MC Stan के अलग look ने उन्हें काफी attention दिलाई। दोस्तों सिर्फ look ही नहीं MC Stan के rap song भी अलग होते है इसलिए उनकी fan following अलग तरह की है.
इस स्टोरी में आगे हम जानेंगे एक गरीब परिवार में पैदा हुए rapper MC stan की सफलता की कहानी, उनकी controversies, girlfriend, lifestyle के अलावा और भी कई interesting बातें।
MC Stan का असली नाम Altaf Shaikh है. इनका जन्म 30 अगस्त 1999 को Pune, Maharashtra की एक lower middle class family में हुआ था. MC Stan के एक बड़े भाई है जिन्होंने पहली बार MC Stan को rap song सुनाया। दरअसल वो rap था American rapper fifty Saint का. उस समय MC Stan sixth class के student थे. ये rap song MC Stan को बहुत अच्छा लगा और वो काफी inspire भी हो गए थे.
बात करें MC Stan के education की तो वो बहुत ज्यादा educated नहीं है. उन्होंने पुणे के ही एक private school से अपनी पढ़ाई शुरू की थी. लेकिन जैसे-जैसे उनका interest rapping की तरफ बढ़ता गया उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी. MC Stan ने ये बात Bigg Boss में भी बताई कि वो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है. sixth class से rap song से introduce होने के बाद MC Stan इस पर काम करने लगे और जब वो eighth क्लास में थे तभी उन्होंने अपना पहला सॉन्ग लिखा था. इस सॉन्ग का title था भलती public. उसके कुछ दिनों बाद MC Stan ने इसका video भी shoot किया लेकिन फिर कुछ problems की वजह से ये गाना launch नहीं हो सका.
दोस्तों MC Stan बचपन से ही काफी शरारती रहे हैं और वो अपनी शरारतों की वजह से arrest भी हो चुके हैं. जिसके लिए उन्हें lockup में एक रात गुजारनी पड़ी थी. MC Stan लगातार अपने music पर काम करते रहे और इसी के लिए वो मुंबई में साइफर attend करने जाया करते थे। दोस्तों जो लोग साइफर नहीं जानते उनको बता दूँ. साइफर एक rappers, beat boxer या musicians का group होता है। जो साथ में मिलकर perform करते है तो ऐसे ही एक साइफर में Mc Stan मुंबई गए थे। यहाँ rapper Emiway Bantai भी मौजूद थे। तो साइफर के दौरान Emiway Bantai और उनके साथियों ने MC Stan के ऊपर हंस दिया या MC Stan को ऐसा लगा होगा कि वो लोग मेरे उपर हँस रहे है. तब Emiway Bantai और Divine काफी उभरते हुए rapper थे. MC Stan को उस cypher में Emiway Bantai की हंसी से बेइज्जत feel हुआ और MC Stan ने Emiway Bantai और Divine पर distract निकाल दिया। distract का मतलब है कि किसी को भी rap के through target करके उसके खिलाफ बोलना।
दोस्तों उस समय Emiway Bantai और Divine दोनों की ही अच्छी fan following थी तो इसके बाद जब Emiway Bantai ने MC Stan पर distract निकाला तो MC Stand को बहुत hate और troll किया गया. ये controversy Emiway Bantai के बहुत काम आयी. लेकिन MC Stan को इस सबसे hate ही मिला। क्योंकि एक तो अलग तरह का rap था, दूसरा उनका बहुत अलग look, तीसरा Emiway Bantai की बड़ी fan following के hate और report के चलते MC Stan का पहला distract delete कर दिया गया. लेकिन इसके बाद भी MC Stan ने Emiway Bantai को reply दिया।
दोस्तों साल 2019 में MC Stan जो भी reply distract बनाते थे. उसपर भर भर के उन्हें हैट मिलता था और comment में लोग छपरी है साला, alien जैसे comment देते थे. उस time MC Stan के जो भी followers थे वो बहुत कम थे. लेकिन जो भी थे बहुत strong थे. मतलब उनके music को समझने वालों की संख्या कम थी लेकिन loyal थी.
उनकी fan following slowly increase हो रही थी. हालांकि जो भी लोग उन्हें ध्यान से सुनता था. उनके music का दीवाना हो जाता था. MC Stan की जितनी fan following थी. उससे ज्यादा उनके haters थे और इसी के चलते उनके haters ने कई बार उनके घर पर जाकर उन पर हमला भी किया।
दोस्तों उन्हीं दिनों एक No Filter नाम की company ने उनके गिने-चुने fans की तरह उनके music को समझा और उन्हें ये भी समझ आया कि ये बंदा बहुत आगे जाने वाला है. इसलिए No Filter ने MC Stan को sponsor कर लिया। लेकिन उनके साथ ज्यादा दिन तक काम नहीं हो पाया। Stan और Company अलग हो गए. अब यहाँ से MC Stan की life बदलने वाली थी.
MC Stan ने एक rap song launch किया snake. ये rap मार्च 2021 में आया था. शुरुआत में इस song को ज्यादा response नहीं मिला पर धीरे-धीरे जब ये गाना लोगों तक पहुँचा तो सुनने वाले इस गाने के addicted हो गए और ये सोंग उनका सबसे ज्यादा सुना जाने वाला सॉन्ग बन गया. इसके बाद एमसी स्टैन की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ती चली गई. हेटर्स, लवर्स में बदलते चले गए. ये बात सच है कि हर कोई एमसी स्टैन के सोंग्स और पर्सनैलिटी से कनेक्ट नहीं हो सकता। लेकिन अगर कोई उन्हें ध्यान से सुनता है तो वो उनका फैन हो जाता है.
साल 2019 में एमसी स्टैन को छपरी, एलियन, अनबैलेंस जैसे टैग दिए जाते थे. लेकिन साल 2022 में मिलियंस में लोगों को MC Stan की आदत पड़ चुकी है. उनकी बहुत बड़ी strong fan following है. ये सब MC Stan ने अपने काम से हासिल किया है.
Controversies about MC Stan
चलिए दोस्तों MC Stan की कुछ और controversies पर बात करते है. एक model ने Stan पर ये आरोप लगाए थे कि Instagram पर DM में MC Stan कुछ गलत बातें बोल रहे है.
इसके अलावा MC Stan की एक girlfriend थी Ozma, उन्होंने भी MC Stan पर आरोप लगाते हुए बोला कि MC Stan ने अपने मैनेजर को भेजा था मुझे पीटने के लिए और उसने मुझे मारा भी. इस वजह से ओजमा शेख ने एफआईआर भी दर्ज कराई थी. जब पुलिस द्वारा MC Stan के मैनेजर से इस बारे में पूछा गया तो मैनेजर ने बोला कि ओजमा शेख झूठ बोल रही है. उनका हर आरोप झूठा है.
दोस्तों बात करें एमसी Stan के relationship status की तो Bigg Boss में entry पर ही MC Stan ने सलमान खान को बताया कि वह relationship में है. उनकी girlfriend का नाम Anam Shaikh है और इस साल Anam और MC Stan शादी करने वाले है.
चलिए दोस्तों MC Stan के बारे में कुछ और interesting बातें जान लेते है. MC Stan ने MC की full form बताई। My Controllers और Stan का मतलब होता है आधा शैतान और आधा फरिश्ता। MC Stan ने Bigg Boss में entry लेते हुए ये भी बोला कि मैं यहाँ बहुत सी बातें clear भी करूँगा।
तो friends ऐसा भी हो सकता है कि हम MC Stan पर बाद में एक और biography लेकर आएं. MC Stan के घर में जो jewellery पहने नजर आए है. उसकी कीमत 60 से 70 लाख रूपए है. आज की date में MC Stan के 28 लाख से ज्यादा यूट्यूब पर subscribers है और Instagram पर उनके लगभग 20 लाख followers है.
MC Stan ने अब तक 34 गाने ही दिए है और उससे ही उन्हें इतनी बड़ी fan following मिली है. ये गाने बहुत कम है. अगर दूसरों से compare किया जाए तो बात करें MC Stan की height की तो उनकी height 5 feet 9 inch और body weight लगभग 60 KG है. MC Stan के favorite rapper एमीनुम और tupaq है.
MC Stan ने Emiway पर एक डिस्ट्रक्ट निकाला था. खुजा मत! उस पर copyright strike आ गया था, मतलब video हटवा दिया गया था. लेकिन बाद में वो video वापस आ गया था. तो friends ये थी biography MC Stan की उम्मीद करता हूँ. स्टोरी में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।