Most Popular Villain of Bollywood: आपको तो अच्छे से पता होगा कि जहां अच्छाई होती है वहाँ बुराई का होना तो लाज़मी है। ऐसा तो हो ही नहीं सकता कि अच्छाई के साथ बुराई ना हो। तो दोस्तों आपको लेकर चलते हैं हम फिल्मी दुनिया में आपको अच्छे से पता होगा कि अगर फिल्म में नायक है तो खलनायक का होना तो लाज़मी है।
बॉलीवुड में 90 के दशक में ऐसे कई खलनायक रहे जिन्होंने पर्दे पर अपने शानदार एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीते लेकिन अचानक से ये पॉपुलर विलन फिल्म छोड़ के अब कहाँ गायब हो गए कि किसी को पता भी नहीं चला। तो दोस्तों इसलिए इस स्टोरी में हम 90 के दशक के top ten मशहूर खलनायक के बारे में बताने वाले हैं कि आखिर ये villain अब कहाँ है और क्या करते हैं?
Most Popular Villain of Bollywood
नंबर 1: अमरीश पुरी
खलनायकों की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पे आता है 90 के दशक के सबसे मशहूर खलनायक अमरीश पुरी का नाम. अमरीश पुरी का जन्म 22 जून 1932 को पंजाब के नवा शहर में हुआ था. उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 1970 में प्रेम पुजारी फिल्म से किए थे और अपने जीवन काल में लगभग ये 500 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किए हैं.
दोस्तों आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक्टर बनने से पहले अमरीश पुरी एक क्लर्क थे. इन्होंने अपनी एक्टिंग की वजह से बॉलीवुड के कई फिल्मों को सुपरहिट बनाया है और इन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हर किरदार को यादगार बना दिया। चाहे वो करण अर्जुन के ठाकुर का किरदार हो नायक के मुख्यमंत्री का या इंडिया के मोगैम्बो का. दोस्तों हर किरदार के जरिए विलेन बन अमरीश पूरी ने लोगों का दिल जीते और पर्दे पर इनके एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी का अंदाज हर किसी को पसंद आया.
अमरीश पूरी को बॉलीवुड का अब तक का सबसे महंगा विलेन भी माना जाता है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये अपनी हर फिल्म की फीस एक करोड़ रुपए लेते थे. लेकिन दोस्तों 12 जनवरी 2005 को ये हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिए।
नंबर 2: अमजद खान
खलनायकों की list में दूसरे नंबर पे आते हैं अमजद खान। दोस्तों अमजद खान का जन्म 1943 में पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था। इनके पिता का नाम जयंत था जो फिल्मी दुनिया के जाने-माने अभिनेता थे। इनकी पहली फिल्म शोले थी. फिर इन्होंने हिंदुस्तान की कसम में एक पाकिस्तानी पायलट की भूमिका की. उसके बाद इन्होंने कुर्बानी, लव स्टोरी, हम किसी से कम नहीं, इनकार, परवरिश और शतरंज के खिलाड़ी जैसे सैकड़ों फिल्मों में काम किया।
दोस्तों पर्दे पर खलनायकी की तेवर दिखाने वाले अमजद खान निजी जीवन में बेहद ही दरियादिल और शांतिप्रिय इंसान थे. लेकिन 27 जुलाई 1992 को इस महान कलाकार ने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
नंबर 3: मुकेश ऋषि
जहाँ बॉलीवुड के खलनायकों की बात हो रही हो वहां मुकेश ऋषि का जिक्र ना हो ये तो हो ही नहीं सकता। लोग इनको विलन के रूप में काफी पसंद करते हैं. इनका जन्म 19 अप्रैल 1956 को जम्मू कश्मीर में हुआ था. मुकेश ने अपनी करियर की शुरूआती दिनों में पहले न्यूजीलैंड में रहते हुए modeling भी की है. ये बॉलीवुड में acting का ख्वाब लेकर न्यूजीलैंड से भारत आए थे. बता दें कि मुकेश ऋषि से इस समय 60 साल के हो चुके हैं।
मेरा नाम है बुल्ला! रखता हूँ खुल्ला! ये dialog इनका बहुत ज्यादा famous हुआ था। आपने भी ये dialogue तो सुना ही होगा। दोस्तों इनके द्वारा रंगा राव नाम का निभाया गया किरदार भी बहुत ही फेमस हुआ था। आपको बता दें कि इस समय वो सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो पृथ्वी वल्लभ में काम कर रहे हैं।
नंबर 4: डैनी डेंजोंगप्पा
फिल्मी दुनिया में खलनायकों की भूमिका निभाने वाले चौथे नंबर पे आते हैं डैनी डेंजोंगप्पा का नाम। बात करें इनके जन्म की तो दोस्तों इनका जन्म 25 फरवरी 1948 को सिक्किम के गंगटोक में हुआ था। अपने शुरुआती दिनों में नेपाली तथा हिंदी फिल्मों में ये गीत गाते थे। इनकी पत्नी का नाम गवा डेंजोंगप्पा है. अपनी करियर की शुरुआत 1972 में जरूरत फिल्म से किए थे।
उसके बाद इन्होंने कई फिल्मों में काम किए। आपको बता दें कि इनको 1992 में सनम बेवफा फिल्म के लिए फिल्म फेयर के बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर award से नवाजा गया था और 1993 में खुदा गवाह के लिए भी अब तक ये 50 से अधिक फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके हैं। दोस्तों अभी डैनी डेंजोंगप्पा 74 साल के हो चुके हैं और अब ये फिल्मों में काम नहीं करते हैं।
नंबर 5: सदाशिव अमरापुरकर
अपने सफल अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अच्छा खासा कमाने वाले खलनायकों में पांचवें नंबर पे आते हैं सदाशिव अमरापुरकर। जिनका जन्म 11 मई 1950 को महाराष्ट्र के अहमदनगर में हुआ था. अमरापुरकर ने अपने स्कूल के दिनों से ही काम करना शुरू कर दिए थे और पुणे विश्वविद्यालय में अपनी मास्टर डिग्री पूरी करने के दौरान भी ये थिएटर से जुड़े थे.
आपको बता दें कि 1993 में इन्होंने खलनायकी की भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं. इन्होंने हिंदी, मराठी और अन्य क्षेत्रीय फिल्मों में भी काम किए हैं और अब तक ये लगभग 300 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। बता दें कि सदाशिव की आखिरी हिंदी फिल्म थी दिवाकर बनर्जी की बॉम्बे टॉकीज जिसमें इन्होंने केमिओ का रोल किए थे। 3 नवंबर 2014 को 64 वर्ष की आयु में इन महान कलाकार ने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
नंबर 6: बाबा नायक
बाबा नायक का रियल नाम गंगासानी रामी रेड्डी है। बॉलीवुड में गब्बर से लेकर मोगैम्बो, शकाल और विल्ला जैसे कई ऐसे विलेन रहे। जिनकी दहशत लोगों के दिलों में आज भी कायम है। लेकिन एक actor ऐसा भी था जिसने विलेन रोल को नए आयाम दिए। जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे हैं बाबा नायक की। कभी वो कर्नल चिकारा बनकर दहशत फैलाते थे, तो कभी अन्ना बनकर मार काट मचाते थे।
इनका जन्म 1 जनवरी 1959 को आंध्र प्रदेश के चितउर जिले में स्थित वाल्मीकिपुरम गांव में हुआ था। दोस्तों इन्होंने अपनी फिल्मी कैरियर की शुरुआत तेलुगु सिनेमा से किए थे। उसके बाद ये हिंदी कई सारे फिल्मों में काम किए। हिंदी फिल्मों में भी खलनायक के किरदार में दर्शकों ने इन्हें खूब पसंद किया और इन्होंने करीब 250 फिल्मों में काम किए हैं।
आखिरी में ये लिवर और किडनी की समस्या के चलते 14 अप्रैल 2001 में इनका निधन हो गया और ये दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ गए.
नंबर 7: प्रकाश राज
प्रकाश राज एक बेहद ही अच्छे भारतीय कलाकार, निर्माता और टीवी होस्ट है. इनका जन्म 26 मार्च 1965 को बंगलौर में हुआ था. प्रकाश राज का असली नाम प्रकाश राय है. एक बेहद ही निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से बिलॉन्ग करते हैं. इनके पिता का नाम मंजू नाथ राय और माता का नाम स्वर्णलता राय है.
प्रकाश राज ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1998 में हिटलर फिल्म से किए थे. अपने फिल्मी career में अब तक कई फिल्में किए हैं जिनमें से ज्यादातर फिल्में में ये villain के रूप में ही नजर आए. आपको बता दे कि Prakash Raj को इनके 19 साल के carrier में अब तक 5 बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है और आज भी ये Bollywood और South के फिल्मों में नजर आते रहते हैं.
नंबर 8: अनुपम खेर
अनुपम खेर Bollywood का वो नाम है जिसे शायद ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा। इन्होंने लगभग सभी प्रकार के किरदारों में काम किया है चाहे वो खलनायक का हो या फिर अभिनेता का इस महान कलाकार का जन्म 7 मार्च 1995 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ था।
इनके पिताजी का नाम पुष्कर खेर था जो कि वन विभाग में क्लर्क के पद पर काम करते थे। इन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म सारांश से की थी जिसके लिए इन्हे बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिला था. 1994 में हम आपके हैं कौन फिल्म के शूटिंग के दौरान अनुपम खेर को face paralysis हो गया था।
लेकिन इन्होंने हार नहीं माने और लगातार मेहनत करते रहे। इसके बाद दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ-कुछ होता है, सूर्यवंशम और इसी के जैसे कई सुपरहिट फिल्में दिए और इसके लिए इनको कई अवार्ड्स भी मिले। आपको बता दें कि भी कई फिल्मों में काम करते रहते हैं. कश्मीर फाइल फिल्म में भी इनके एक्टिंग को जबरदस्त सराहना मिली है.
नंबर 9: Gulshan Grover
Gulshan Grover Bollywood के दिग्गज अभिनेताओं में से एक है. आज भी लोग Gulshan Grover के खलनायक के किरदारों को याद करके सहम जाते हैं. इनका जन्म 21 सितंबर 1955 को दिल्ली में हुआ था. इनके पिता का नाम भी Vishambhar Nath और माता का नाम Ramrakhi Grover है. इस महान खलनायक ने दिल्ली के श्री Ram College of Commerce से post graduation की degree हासिल किए है.
आपको बता दे कि साल 1981 में फिल्म हम पांच से बॉलीवुड में अपनी करियर की शुरुआत की थी. तब से लेकर अब तक इन्होने 400 से अधिक फिल्म में काम किए हैं. दोस्तों ये अपने धमाकेदार एक्टिंग के चलते लोगों के दिलों में हमेशा से ही राज करते चले आए हैं और आज भी करते हैं.
आप ये भी पढ़ सकते हैं:
आईआईटी पास ग्रेजुएट्स को करोड़ों की जॉब्स मिलने की असली सच्चाई, The Sad Reality of Jobs after IIT
क्या डूबने दिया जाएगा LIC का पैसा?, Will LIC keep losing its money?, LIC-Adani Controversies
नंबर 10: शक्ति कपूर
बात करें शक्ति कपूर की तो ये बॉलीवुड के फिल्मों में खलनायकों के रोल के लिए काफी जाने जाते हैं. इनका जन्म 13 सितम्बर 1958 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था. इनका असली नाम सुनील सिकंदर लाल कपूर है. लेकिन फिल्मों में आने के बाद इनका नाम एक खलनायक के रूप में शक्ति कपूर पड़ गया.
शक्ति कपूर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1980 में आई फिल्म रॉकी और कुर्बानी में अभिनय करके किए थे. इसके बाद हिम्मतवाला और हीरो इन दोनों फिल्मों में इन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई। उसके बाद इनकी एक और फिल्म राजा बाबू जिसमें नंदू नाम का किरदार निभाए थे जिसके लिए इन्हें 1995 में सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार का फिल्म फेयर का अवार्ड प्राप्त हुआ था.
दोस्तों आपको बता दें कि 2008 में वो अपने बेटे सिद्धांत की वजह से विवादों में आए थे. आप इनकी बेटी श्रद्धा कपूर को तो अच्छी तरह से जानते ही होंगे। जिन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है। आज के टाइम में शक्ति कपूर फिल्मों में काम ही नजर आते हैं।
तो दोस्तों यही थे 90 के दशक के टॉप 10 मशहूर खलनायकों के बारे में जानकारी कि अब ये कहाँ है और क्या करते हैं? वैसे इनमें से आपका favourite खलनायक कौन है? कमेंट करके जरूर बताइएगा।