दोस्तों social media पर famous इन मोहतरमा को आपने देखा ही होगा. वरना किसी influencer या celebrity के साथ उनका hair और makeover करते हो तो ज़रूर देखा होगा और अगर आप इन्हें नहीं जानते है तो इनका नाम है Nisha Lamba और ये एक beautician, makeup artist और एक business woman है और ये sparsh beauty care and hair treatment by Nisha Lamba नाम से Delhi के Dwarka में काफी बड़ा saloon चलाती है. जहाँ पर काफी influencers और celebrities आते-जाते रहते है और आज ये मेहनत कर एक बड़े मुकाम पर खड़ी है. लेकिन इनके लिए ये सब पाना इतना भी आसान नहीं था. Nisha Lamba ने अपनी life में बहुत कुछ झेला है चाहे वो husband से divorce हो या हो फिर 150 किलो से ज्यादा वजन होकर obesity का शिकार होना।
एक समय था जब Nisha बहुत depression से गुजर रही थी और इनका साथ देने वाला भी कोई नहीं था और आज वही Nisha Lamba एक brand बन चुकी है और इनकी इसी कहानी को आज हम इस स्टोरी के माध्यम से जानने वाले है.
आज के इस स्टोरी में बात करेंगे beautician, Nisha Lamba के बारे में जानेंगे। इनकी यहाँ तक पहुँचने की इस journey के बारे में और बहुत सी अनसुनी बातें इनकी personal life से related भी.
Nisha Lamba का जन्म 1987 को New Delhi की एक middle class family में हुआ था. Nisha शुरू से ही एक ambitious लड़की रही है. जिन्हें अपनी life में कुछ अपने दम पर करना था. लेकिन Nisha को अपने teenage के दौरान ही एक लड़के से प्यार हो गया और बिना सोचे-समझे एक-दूसरे को अच्छे से जाने बिना ही इन्होंने प्यार में उस लड़के से शादी कर ली.
हालाँकि इनके mummy papa नहीं चाहते थे कि Nisha उस लड़के से शादी करें। लेकिन इन्होंने किसी की नहीं सुनी और शादी के बाद Nisha को दो बेटियाँ हुई. लेकिन कुछ दिन बाद ही इनकी शादी में problems आने लगी और जिस इंसान से इन्होंने सबसे ज्यादा प्यार किया और भरोसा किया उसी ने इन्हें धोखा दे दिया और जब इनकी married life में problems बढ़ती रही. इनके husband, इनके साथ abuse और violence करते रहे तब Nisha ने अपने husband को divorce देने का फैसला कर लिया और divorce लेने के बाद इनकी दोनों बेटियों की जिम्मेदारी Nisha पर आ गयी और तभी Nisha ने ठान लिया था कि वो एक independent women बनेंगी। जिन्हें कभी किसी के लिए किसी पर depend नहीं होना पड़ेगा। क्योंकि divorce होने के बाद Nisha अकेली रह गयी थी.
ना तो इनके husband इनके साथ थे और ना ही इनके माँ बाप ने फिर से अपनाया और हर कोई बस Nisha को इस चीज के लिए टोंट करता रहता था कि इन्होंने अपनी life में बहुत बड़ी गलती की और Nisha भी इस बात को accept करती है कि उनसे गलती हुई है लेकिन साथ ही उनका कहना है कि गलतियाँ भी इंसान से ही होती है और गलतियों से इंसान सीखता है और तब फिर Nisha ने independent बनने के लिए पहला कदम उठाया और beautician and cosmetology का course किया और फिर उसके बाद इन्होंने Delhi में ही अपना एक छोटा सा parlour खोला जोकि आज इनकी मेहनत से एक brand बन चूका है और बहुत से influencers, celebrities और यहाँ तक की Bollywood star तक इनके saloon पर आते-जाते रहते है.
हालांकि Nisha अपना एक well established saloon चलाती थी. लेकिन इन्हें असली पहचान मिली social media से. जहाँ पर लोग कुछ ही videos में famous हो जाते है. वही पर Nisha को यहाँ पर भी बहुत ज़्यादा मेहनत करनी पड़ी और अगर आप इनके Instagram account पर visit करेंगे तो आपको इनकी 20000 से ज़्यादा videos मिल जाएँगी and believe me twenty thousand videos is not a less number.
Nisha पिछले कई सालों से अपने काम के videos, TikTok और Instagram पर डालती आ रही है और ज़्यादातर लोगों ने इनके काम को इतना पसंद किया तभी इनकी popularity इतनी ज़्यादा है और starting में Nisha को हमने एक business women का tag भी इसलिए दिया था क्योंकि इनकी marketing strategy भी काफी चालाक है. ये अक्सर अपने saloon पर influencers और social media stars को free visit के लिए बुलाती है और उन्हें free VIP service provide कर उनसे अपना promotion कराती है. जिस चक्कर में Nisha अपनी popularity के साथ-साथ काफी controversies के लिए भी जानी जाती है चाहे वो controversy हो Bobby Kataria के साथ या फिर हाल ही में हुई Anjali Chauhan के साथ Nisha अपने काम के साथ-साथ अपने विवादों के चलते भी चर्चा में बनी रहती है.
इनकी हाल ही की controversy की बात करें तो जैसे कि Nisha अपने saloon पर influencers को अक्सर बुलाती रहती है वैसे ही इन्होंने influencer Anjali Chauhan को भी अपने saloon पर service के लिए invite किया और Anjali भी अपने hair extensions कराने के लिए पहुँच गयी. इन्होंने साथ में काफी reel videos बनाए और vlog भी shoot किए और फिर कुछ दिन बाद Anjali ने Nisha से कुछ products order किए और Anjali ने product के पैसे ना देकर promotion करने के लिए deal किया। लेकिन Anjali को वो products कुछ खास पसंद नहीं आए और उनके खराब result को देखते हुए अंजलि ने उनका promotion नहीं किया और ना ही सामान के पैसे दिए. सामान कुछ 5000 रूपए का था और यही बात निशा लांबा को बिल्कुल पसंद नहीं आई या फिर कह सकते हैं, उनकी ego पर लग गई।
निशा ने अंजली पर एक dedicated video बनाया। जिसमें निशा ने अंजलि को चोर भी बोला और Anjali Chauhan ने भी काफी emotionally video बनाकर Nisha को जवाब दिया। दोनों में काफी ज्यादा drama हुआ और end में दोनों को ही अपने आपको सही कहना था. अब इन दोनों में कौन सही था और कौन गलत! इस बात को कहना काफी मुश्किल है. बाकी आप comment में share कर सकते है कि आपके opinion में कौन सही है और कौन गलत. इनके Instagram followers की बात करें तो Nisha Lamba के Instagram पर 2.6 million followers है.