उर्फी जावेद जिसे स्कूल निकाला मिला फिर कैसे वो एक सोशल मीडिया स्टार बनी, जानिये सबकुछ सबसे ज्यादा ट्रोल होने वाली उर्फी जावेद के बारे में सबकुछ, Urfi Javed Biography in Hindi

Urfi Javed Biography

Urfi Javed Biography: आजकल fashion का वो दौर चल रहा है, जहां बहुत सारे celebrities और social media influencers के कपड़े कम होते जा रहे हैं. बहुत से लोग तो इन लोगों को support करते हैं और बहुत से लोग troll, लेकिन notice हर कोई करता है. इस बायोग्राफिकल आर्टिकल में हम actress Urfi Javed की बात करने वाले हैं. जो अपने bold look और अजीब तरह के डिज़ाइन किये गए कपड़ों को पहनने की वजह से social media पर छाई रहती हैं.

Most Trolled Indian Social Media & Television Star: Urfi Javed’s Life Story

एक middle class family से belong करने वाली Urfi ने अपने अब तक के जीवन में बहुत ज्यादा संघर्ष किया है. ये संघर्ष उनके school time से ही शुरू हो गया था. केवल 15 साल की age में Urfi के साथ ऐसा क्या हुआ जो उनकी घर हो या school हर जगह जमकर insult होने लगी. उन्हें school से क्यों निकाल दिया गया. फिर घर में भी उनके साथ उनके father द्वारा बहुत कुछ गलत किया गया और कई तरह के इल्जाम लगाए गए. इसलिए वो घर छोड़कर भी भाग गयी. इस आर्टिकल में हम Urfi जावेद की सारी सच्चाई जानेंगे।

Urfi Javed Biography

उर्फी जावेद का जन्म (Urfi Javed’s Birthplace & Birthdate)

Urfi Javed Biography: उर्फ जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1996 को लखनऊ में एक middle class मुस्लिम family में हुआ. उर्फी बचपन में बहुत शर्मीली हुआ करती थी.

उर्फी जावेद की फैमिली

उर्फी की family भी बहुत strict थी. खास करके उनके father. उस time उर्फी की family में कुल 7 लोग थे. उनके माँ-पापा, 2 छोटी बहनें, एक बड़ी बहन और एक भाई. उर्फी को बचपन से ही dance और acting का शौक था और उनका सपना था कि उन्हें actress बनना है. लेकिन उन्हें ये भी पता था कि वो ये सब पूरा नहीं कर सकती, क्योंकि उनके father या family वाले कभी इस चीज के लिए allow नहीं करेंगे। इसलिए उन्होंने इस बारे में कभी किसी से बात नहीं की.

उर्फी जावेद की शिक्षा (Urfi Javed’s Education)

Urfi की स्कूली पढ़ाई Lucknow के City Montessori School से हुई. बात करें उर्फी की higher qualification की तो उन्होंने mass communication से graduation की है. लेकिन वो इसकी class ना के बराबर ही ले पाई.

उर्फी जावेद की न्यूड पिक्चर्स लीक होने के बाद उसके जिंदगी पर असर

Urfi जब 11th class में थी तब उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने उन्हें तोड़ कर रख दिया। दरअसल उनके class के कुछ लड़कों ने Urfi की nude pictures leak कर दी और कुछ दिनों बाद उनकी वो pictures कुछ लड़कों ने adult sites पर bhi upload कर दी. इसके बाद उर्फी के घर वालों को ये बात पता चल गयी. फिर बाद में Urfi को school के साथ-साथ घर में भी गालियाँ मिलने लगी और torture किया जाने लगा. school, friends, family और relatives सब में ये बात पहुँच चुकी थी कि Urfi की photos adult sites पर uploaded है.

Urfi के घर वालों ने कुछ दिनों के लिए Urfi का school जाना बंद करवा दिया। लेकिन जब तक वो वापस स्कूल जाती। उर्फी की तस्वीरों के बारे में स्कूल के प्रिंसिपल को पता चल चूका था और इसलिए उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया. उर्फी की eleventh और twelfth class की पढ़ाई बाद में किसी और जगह से पूरी हुई.

स्कूल से निकाले जाने के बाद उर्फी जावेद की जिंदगी

School से निकाले जाने के बाद उर्फी अपने घर में ही पाबंदियों में रहने लगी. जहाँ उनके father कभी उन्हें गालियाँ देते थे तो कभी-कभी मारा भी करते थे. Urfi की माँ उन्हें support तो करती थी पर वो भी father के आगे मजबूर थी. Urfi के पडोसी और relatives में उर्फी की image एक बहुत ज्यादा characterless लड़की की बन चुकी थी. लोग उनके फादर से ये भी बोलते थे कि उर्फी का bank account check करो. इसने अपनी sensitive photos खुद leak करके adult sites पर बेचीं है.

उर्फी का आत्महत्या करने का विचार

उर्फी का mentally torture इतना ज्यादा बढ़ता गया कि वो suicide करने के बारे में भी सोचने लगी. लेकिन इससे पहले कि वो suicide करती उन्होंने तय किया कि वो खुद के लिए कुछ करेंगी, suicide तो last option है ही वो तो कभी भी कर सकती हूँ.

जब उर्फी जावेद अपनी बड़ी बहन के घर से भागी

उर्फी 17 साल की थी तो एक दिन वो अपनी बड़ी बहन के साथ घर से भाग गयी. घर से भागकर Urfi कहीं दूर नहीं गयी बल्कि Lucknow के ही एक apartment में जाकर रहने लगी. इस apartment में Urfi कुछ महीने रही. यहाँ Urfi और उनकी sister छोटे बच्चों को tuition देती थी. जिसके उन्हें महीने के 3000 रुपए मिल जाते थे. Urfi ने सोचा इससे कुछ नहीं होने वाला। फिर वो Lucknow से दिल्ली जाकर एक call center में job करने लगी. Urfi call centre में job कर रही थी उसी बीच एक दिन उनकी माँ का call आया. उन्होंने बताया कि हम तुम्हारे father से अलग हो चुके है. उन्होंने दूसरी शादी कर ली है. इसके बाद Urfi अपनी माँ से touch में आ गयी. लेकिन वो वापस घर नहीं गयी क्योंकि उन्हें अब Mumbai जाना था.

उर्फी जावेद की मुंबई में एंट्री 

Urfi को एक दोस्त से पता चला कि channel 9xm पर एक anchor की job है. उस वक्त Urfi के पास इतने ही पैसे थे कि वो Mumbai जा सके. पर वापस आने का कोई इंतजाम नहीं था. Urfi बिना सोचे Mumbai के लिए निकल गयी. उन्होंने 9xm के लिए job interview दिया और वहाँ उन्हें reject कर दिया गया. अब Urfi के पास आगे का कोई इंतजाम नहीं था फिर वो उसी friend के साथ रहने लगी. जिसने इन्हें इस job के बारे में बताया था.

इसके बाद Urfi ने बहुत से production house के number निकाले और call करना शुरू कर दिया। जहाँ भी काम होता था वो audition के लिए चली जाती थी. लेकिन उनका कहीं भी selection नहीं हुआ. Urfi कहती है यहाँ तक तो मुझे लगता था कि मुझे acting आती है, पर उन rejections ने मुझे समझाया कि कुछ नहीं आता. लेकिन Urfi के पास पीछे हटने का option नहीं था. उन्होंने audition देने के साथ साथ खुद पर भी काम करना शुरू कर दिया।

जब उर्फी जावेद को मुंबई में मिला पहला ब्रेक

काफी time काम ढूंढने के बाद उन्हें एक TV channel Big Magic पर सिर्फ एक दिन का काम मिला। ये बात साल 2015 की है. उस एक दिन के काम के लिए Urfi को 2500 रुपए मिले जो तब उनके लिए बहुत important थे. इसके कुछ time बाद Urfi को एक TV show “टेढ़ी-मेढ़ी” में एक cameo role मिला। लेकिन ये roll भी दो चार दिन का ही था. फिर उर्फी “बड़े भैया की दुल्हनिया सीरियल” में एक साइड रोल के लिए audition देने गई और उन्हें इस रोल के लिए select कर लिया गया. यहाँ से उन्हें थोड़ी सी पहचान मिली और उर्फी ने “चंद्र नंदिनी”, “सात फेरों की हेरा फेरी”, “जीजी माँ”, “बेपनाह”, “डायन”, “ये रिश्ता क्या कहलाता है”, “कसौटी जिंदगी की”, “मेरे दुर्गा” और “ए मेरे हमसफर” जैसे सफल सीरियल में अभिनय किया।

उर्फी जावेद का टेलीविज़न करियर

Urfi को हर जगह side role ही मिले। जो वो कभी नहीं करना चाहती थी. लेकिन Mumbai में survive और life style को maintain करने के लिए पैसों की जरूरत होती है. इसलिए उन्हें side role करने पड़े। Urfi बोलती है industry से मुझे कभी वो respect नहीं मिली जो मैं शायद deserve करती थी. Urfi ने lead role के लिए भी बहुत try किया पर कभी उन्हें एक्टिंग में बहुत बुरा बोलकर या कुछ भी बोलकर reject कर दिया जाता था. कुछ लोग तो मुँह पर ही बोल देते थे कि तुम lead रोल के लायक नहीं हो.

उर्फी जावेद को जब बिग बॉस OTT में मिली एंट्री

साल 2021 में Urfi को Bigg Boss OTT के लिए invite किया गया. उर्फी की Bigg Boss में entry के बाद उन पर काफी ज्यादा controversy रही. उनके एक दोस्त Zeeshan से उनकी जमकर लड़ाई हुई और one week के अंदर ही Urfi को show से बाहर होना पड़ा। show से बाहर होने के बाद उर्फी बहुत दुखी हो गयी और वो रोती हुई भी नजर आयी. उनका कहना था कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं इतनी जल्दी बाहर हो जाऊँगी।

बिग बॉस OTT से उर्फी को मिला फेम

उर्फी को Bigg Boss से थोड़े time में अच्छा खासा fame मिल गया. लेकिन उनको असली fame social media से उनकी public में bold और अजीब तरह की dresses पहनने से मिला। इसी वजह से वो बदनाम और ट्रोल भी हुई. लेकिन internet की एक celebrity बन गयी. उर्फी जब internet पर अपनी bold तस्वीरें या video post करती है तो बहुत से लोग उन्हें troll करते है, गालियां देते हैं और समझाते है. इन सबको उर्फी कोई reply नहीं देती और कभी-कभी लोगों की comments पढ़कर हँसती भी है. वो कहती है कि ऐसा लगता है कि मैंने इन लोगों से शादी कर ली है और ये मुझे मेरी limits, husband की तरह ही बता रहे है.

उर्फी जावेद अजीबो-गरीब कपडे क्यों पहनती है 

वो अपने looks पर बोलती है कि मुझे हमेशा से creative और fashionable कपड़े पहनने की चाह थी. पर मैं बहुत time तक पाबंदियों में रही. लेकिन अब वो आजाद है और जो मन करता है कपड़े पहनकर public में चली जाती है. उनका मानना है कि मेरे लिए creative और fashionable कपड़े पहनना सिर्फ red carpet पर limited नहीं है. मैं अपनी मर्जी से इन्हें कहीं भी पहन लेती हूँ. Urfi के bold look पर बहुत से लोग पर उन्हें मजहब और धर्म भी समझाते है तो इस पर वो बोलती है कि मेरा कोई मजहब नहीं है. मैं किसी religion को नहीं मानती।

वेब सीरीज और OTT पर उर्फी जावेद का करियर

उर्फी ने ALT Balaji की शादी voice और पंचवीट season 2 web series में भी काम किया है.

Urfi Javed’s Heights, Weights & Body Measurements

उर्फी की height 5 feet 2 इंच और उनका body weight लगभग 48 KG है.

Relationship Status of Urfi Jaaved

Urfi फिलहाल तो सिंगल हैं लेकिन किसी टाइम वो एक्टर पारस कलावत को डेट कर चुकी हैं जो उनके मेरे दुर्गा नाम के सीरियल में को स्टार थे.

Hobbies of Urfi Javed

बात करें उर्फी की हॉबीज की तो उन्हें सिंगिंग करना, वर्कआउट करना, ट्रेवल करना और बुक्स पढ़ना काफी पसंद है. तो friends ये थी लाइफ story उर्फी जावेद की. उम्मीद करता हूँ इस बायोग्राफिकल आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और उर्फी को लेकर आप लोग क्या सोचते हैं, हमें comment करके जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *