Cheapest Hostels in Himachal Pradesh: हिमाचल के इन सस्ते हॉस्टल में स्टे करके बचाएं ट्रिप के आधे पैसे, घूम पाएंगे कई और जगह पर

Cheapest Hostels in Himachal Pradesh

Cheapest Hostels in Himachal Pradesh: हिमाचल में ठहरने के लिए और अपनी छुट्टिया एन्जॉय करने के लिए अगर आप भी कोई सस्ती सी जगह देख रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हमने आपको उन सस्ते हॉस्टल्स के बारे में बताया है, जहां आप सस्ते में रह सकते हैं और अपना पैसा बचा सकते हैं। पैसे बचाने साथ साथ ही इस होस्टल्स से दिखने वाला पहाड़ों का शानदार और अद्भुत नजारा आपको शायद ही किसी रिजॉर्ट में भी रहकर मिलने वाला है तो एक बार इन बेहतरीन होस्टल्स में रूककर जरूर अपने छुट्टियों को एन्जॉय करे.

 

घूमने के दौरान हमारा सबसे बड़ा खर्चा हमेशा हमारी जेब हमेशा खाली कर देता है ये खर्चा होता है किसी होटल या रिजॉर्ट में रुकने का। अपनी छुट्टियों के दौरान लग्जरी में रहना हम सब को पसंद हैं, इसके बावजूद पैसे बचाना भी हर कोई चाहता है ताकि ज्यादा से ज्यादा जगहों पर घूम सके. हमारी तरह अपनी ट्रेवल के दौरान आप भी अगर अपने होटल या रिसोर्ट का खर्चा बचाना चाहते हैं तो आइये इस आर्टिकल में हम आपको हिमाचल प्रदेश के उन सस्ते हॉस्टल्स के बारे में जानकारी देते हैं, जहां पर आप सस्ते में स्टे करके और उसमें बचे पैसे कही और घूमने में के काम में लगा सकते हैं।

Cheapest Hostels in Himachal Pradesh
Cheapest Hostels in Himachal Pradesh

Cheapest Hostels in Himachal Pradesh

दी बंकर, बिर (The Bunker, Bir):

यह हॉस्टल बीर शहर के शोर से दूर शांति वाली जगह पर बना हुआ है। इस हॉस्टल के कुछ कमरों से अटैच बालकनी भी दिया गया है. इस बालकनी से आप खूबसूरत पहाड़ के शानदार नजारों को देख सकते हैं। सुविधाओं के मामले में आपको यहां हर सुविधा मिल जाएगी जिसकी आपको अपने यात्रा के दौरान जरूरत है पड़ती है। इन सब के साथ ही, चूंकि यह संपत्ति धर्मशाला शहर से लगभग 7 किमी दूर स्थित है, इसलिए आप यहां रहने के दौरान यहाँ के कई सारे बेहतरीन जगहों पर भी  घूमने का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

रोममेट छात्रावास, मनाली (Roamate Hostel, Manali):

रोममेट हॉस्टल एक मॉडर्न टाइम में विंटेज स्टाइल का हॉस्टल है. यह हॉस्टल ओल्ड मनाली में स्थित है। यात्रियों को इस हॉस्टल में हर तरह की सुविधाएं मिलने वाली है। इस जगह से घाटियों का भी शानदार और खूबसूरत नजारा यहां रुकने वालों का मंत्रमुग्ध कर देता है। सभी सुविधाओं के साथ ही इस प्रॉपर्टी में मौजूद सेब के बाग भी यहां आने वाले पर्यटकों को व्यस्त रखने के लिए काफी मददगार साबित होता है।

धर्मशाला का छात्रावास ट्राइएंगल फोल्क्स (Hostel Triangle Folks in Dharamshala):

ट्रेवल के दौरान आपकी इच्छाओं और जरूरत से जुडी सभी चीजें इस हॉस्टल में मिल जाएगी। इस हॉस्टल की लोकेशन, मिट्टी के घर और राजसी पहाड़ों से घिरे रहने की वजह से बेहद खूबसूरत माहौल क्रिएट करती है। इस हॉस्टल में रुकने के दौरान जब आपके पास कुछ करने के लिए न हो, तो आप यहां से थोड़ी ही दुरी पर स्थित शानदार वॉटरफॉल का लुत्फ़ उठा सकते हैं या फिर यहाँ की लोकल मार्केट से खरीदारी भी कर सकते हैं। यह हॉस्टल धर्मशाला के भगसू नाग इलाके में मौजूद है.

आप ये भी पढ़ सकते हैं:

क्या डूबने दिया जाएगा LIC का पैसा?, Will LIC keep losing its money?, LIC-Adani Controversies

सफलता की कहानी: जो असफल हुए उन्होंने खुद तैयार की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की फौज! जानिए वुशू कोच राजेश की कहानी

वूपर्स हॉस्टल, कसोल (Whoopers Hostel, Kasol):

हिमाचल के कसोल में स्थित, वूपर्स हॉस्टल में रुकने के बाद आपको मुफ्त प्राइवेट पार्किंग और वाईफाई दोनों की सेवा प्रदान करता है। मनाली शहर से लगभग 27 किमी दूर ये हॉस्टल बजट फ्रेंडली है। साथ इस जगह पर आपको यहां रूम चुनने के दो ऑप्शन मिलते है, एक तो 6 बेड का मिक्स डॉर्म रूम और दूसरा एक प्राइवेट रूम जिसके साथ अटैच्ड बाथरूम की भी सुविधा दी जाती है।

यूथ हॉस्टल, मनाली (Youth Hostel, Manali):

मनाली का यूथ हॉस्टल शहर के शोर-शराबे से दूर हिमाचल प्रदेश में सबसे अच्छे और सस्ते हॉस्टल में से एक माना जाता है। यह हॉस्टल मनाली के मॉल रोड 15 मिनट की ड्राइव पर स्थित प्रीणी विलेज में मौजूद है. यह हॉस्टल अपने शांत माहौल के साथ साथ बर्फ से ढकी चोटियों से भी घिरा हुआ है। इस सस्ते और बैकपैक हॉस्टल में रहकर आपको एक रिजॉर्ट में रहने जैसा अनुभव मिलने वाला है।

थिरा हॉस्टल, शिमला (Thira Hostel, Shimla):

शिमला शहर के केंद्र में स्थित, थिरा हॉस्टल के आसपास लगभग यहाँ के सभी पर्यटक आकर्षण पैदल दूरी पर ही आपको देखने के लिए मिल जाएगा। इस हॉस्टल का शांतिपूर्ण वातावरण यहाँ के मेहमानों को अन्य यात्रियों से मिलने और यहां रहने में बड़ा मददगार साबित होता है। इस हॉस्टल के साफ-सुथरे कमरे, बड़ा सा लाउंज और यहाँ से दिखने वाले शानदार नज़ारे यहां ठहरने वालों के लिए एक शानदार जगह का एहसास कराते हैं.

2 thoughts on “Cheapest Hostels in Himachal Pradesh: हिमाचल के इन सस्ते हॉस्टल में स्टे करके बचाएं ट्रिप के आधे पैसे, घूम पाएंगे कई और जगह पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *