Soniya Bansal Biography: सोनिया बंसल, जब से बिग बॉस का सीजन 17 की शुरुआत हुई है, तभी से ये नाम इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. जो अपनी खूबसूरती और मनमोहक अदाओं के चलते अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. बिग बॉस के घर में सोनिया बंसल की एंट्री के बाद से ही वो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रही है. पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस सोनिया बंसल अपने तीखे नैन नक्श और अपनी खूबसूरती से किसी को भी अपना दीवाना बना देती है.
सोनिया बंसल ने हिंदी फिल्म के अलावा तेलुगू भाषा की भी कुछ फिल्मों में काम किया है. साथ ही बड़े-बड़े ब्रांड्स के लिए रैम्पवॉक कर चुकी है. 22 साल की उम्र में ही सोनिया बंसल ने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर ली थी. प्रतिष्ठित आइफा अवार्ड्स 2023 तक का सफर सोनिया ने बिना किसी गॉडफादर के तय किया है और फिल्म और मॉडलिंग इंडस्ट्री में अपनी एक नई पहचान बनाई है.
Table of Contents
Soniya Bansal Biography
हम अपनी नयी कहानी में सोनिया बंसल के जन्म, फॅमिली, बॉयफ्रेंड, एजुकेशन, एक्टिंग और मॉडलिंग करियर के बारे में तो जानेंगे ही साथ ही जानेंगे इनसे जुड़े कई सारे इंटरेस्टिंग फैक्ट्स भी.
प्रारंभिक जीवन और परिवार
28 अक्टूबर 1996 को आगरा, उत्तर प्रदेश में जन्मी सोनिया बंसल 26 साल की हैं. उनके पिता बैजनाथ बंसल एक आर्मी ऑफिसर हैं। उनकी माँ संतोष देवी मंडल एक होममेकर है. सोनिया के दो बहने है, प्रिया बंसल और आयरा बंसल। इनकी दोनों बहने भी मॉडल और aspiring actor है.
सोनिया ने अपनी पढ़ाई आगरा, कानपूर और दिल्ली से पूरी की है. सोनिया बंसल एक प्रशिक्षित आर्किटेक्ट भी हैं। उन्होंने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपूर से वास्तुकला में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की है। वह हिंदू धर्म का पालन करती हैं और उनकी राशि वृश्चिक है।
सोनिया बंसल का मॉडलिंग और एक्टिंग करियर
सोनिया बंसल ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपना करियर बतौर एक मॉडल शुरू किया था। वह फिल्मफेयर और लैक्मे के लिए रैंप पर जलवा बिखेर चुकी हैं। उन्होंने बिना गॉडफादर के बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। वह IIFA अवार्ड्स 2023 के रेड कार्पेट पर भी चल चुकी है, जिसे माइकल सिन्को ने स्टाइल किया था। वह वर्तमान में रियलिटी टीवी शो, बिग बॉस के सीजन 17 में एक प्रतियोगी हैं, जो 15 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ है। आमतौर पर यह शो 90 दिनों तक चलता है.
मॉडलिंग में खुद की पहचान बनाने के बाद सोनिया बंसल ने कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया है। वह जी म्यूजिक, टी-सीरीज और वीनस के साथ कई म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुकी हैं। साल 2021 में आई “फर्क’ उनकी पहली म्यूजिक वीडियो थी. जिसे टी-सीरीज ने रिलीज़ किया था. इसके बाद ‘नाचन द टाइम’, बरसात और ‘जिंदगी दो रोज’ जैसे गानों में भी सोनिया अपने जलवे दिखा चुकी हैं.
सोनिया ने अपना बॉलीवुड डेब्यू पिछले साल हिंदी फिल्म ‘गेम 100 करोड़ का’ से किया था। इसमें वह शक्ति कपूर और राहुल रॉय के साथ नजर आई थीं। फिल्म तो नहीं चली, लेकिन सोनिया का चार्म जरूर फैंस के सिर चढ़कर बोलने लगा था। फिल्मों की बात करें तो सोनिया बंसल ‘नॉटी गैंग’ और “डुबकी” जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. डुबकी MX प्लेयर पर उपलब्ध है.
सोनिया बंसल हिंदी के साथ-साथ कई साउथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। साउथ की उनकी फिल्मों में ‘धीरा’ और ‘यस बॉस’ शामिल हैं। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सोनिया ने ‘शूरवीर’ वेब सीरीज में काम किया था, जो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है।
इसे भी पढ़ें:
इंडियन इंटरनेशनल सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा की कहानी, Priyanka Chopra Biography
गगनयान एक महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष मिशन है
सोनिया बंसल की हाइट
सोनिया की हाइट 5 फ़ीट 6 इंच है. वर्तमान में इनका वेट 57 kg है. इनके आँखों का कलर ब्लैक है और इनका हेयर कलर भी ब्लैक है.
सोशल मीडिया पर सोनिया बंसल की उपस्थिति
सोनिया बंसल इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहती हैं. सोनिया को इंस्टाग्राम पर 5.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. सोनिया की खूबसूरत और दिलकश तस्वीरें अकसर लोगों को उनका दीवाना बना देती हैं.
सोनिया बंसल का नेट वर्थ
सोनिया की कुल कमाई का ज्यादातर हिस्सा एडवरटीजमेंट, फिल्मों में एक्टिंग, सोशल मीडिया और मॉडलिंग से आता है. 2023 में इनका नेट वर्थ करीब 1.5 करोड़ रूपए है.
सोनिया बंसल से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
सोनिया ने अपने बॉडी पार्ट्स पर कई टैटू बनवाए हैं. जिनमें उनकी दाहिनी बांह पर पक्षियों वाला ‘मां’ टैटू, बायीं बांह पर फूल वाला टैटू और बाएं हाथ की उंगली पर ओम टैटू शामिल है।
सोनिया बंसल अविवाहित हैं और उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है।
उनके सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें फैशन, मॉडलिंग और ट्रैवलिंग में बहुत ज्यादा दिलचस्पी है. उन्होंने कई प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध ब्रांडों के साथ काम किया है.
सोनिया बंसल का मानना है की फिल्म इंडस्ट्रीज अभी भी अन्य क्षेत्रों की तुलना में काफी बेहतर है. क्योंकि इसमें काम करने के विकल्प बहुत ज्यादा हैं।
सोनिया ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तरह कोई बाधा नहीं है और वहां हर कोई अपने काम को लेकर गंभीर रहता है।
One thought on “Soniya Bansal Biography:अपनी beautiful और मनमोहक अदाओं के चलते सोनिया बंसल पहुंची बिग बॉस के घर में”