5 Youtubers जो काफी कम उम्र में इस दुनिया को छोड़ गए, Star Youtubers Who left this World Very Early

Star Youtubers Who left this World Very Early

Star Youtubers Who left this World Very Early: आज के time में YouTubers किसी actor से कम नहीं है. दिन-प्रतिदिन youtubers की popularity बढ़ती जा रही है. ऐसे में अपने India में कई youtuber है जिनका fan following आज लाखों में है और ऐसे भी कई YouTubers थे जिनके fan following लाखों-करोड़ो में तो थे लेकिन अब वो इस दुनिया में नहीं है. किसी की मौत car accident में हो गयी तो कोई खुदकुशी कर चुका है. इसलिए आज के इस स्टोरी में हम आपको पाँच ऐसे YouTubers के बारे में बताएँगे जो काफी जल्दी इस दुनिया को छोड़ गए.

Star Youtubers Who left this World Very Early

Star Youtubers Who left this World Very Early
  1. SkyLord

अगर आप YouTube पर gaming video देखना पसंद करते है तो आप इस channel को अच्छी तरह से जानते होंगे। बता दे कि ये एक ऐसा channel है जो India में free fire गेम के लिए काफी popular था. इस channel के owner का real name AbhyUday Mishra था जो कि Madhya Pradesh के Rewa जिले के रहने वाले थे. Abhyuday YouTube पर अपने real name से कम और Skylord के name से ज्यादा जाने जाते थे. यह Free Fire Community में भी बहुत ही ज्यादा popular creator थे और लोग इनके एकदम कट्टर वाले fan थे.

क्योंकि दोस्तों ये अक्सर अपनी video में गलत चीजों को expose करते रहते थे और इनका ये real content लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आता था और लोग इनको बहुत ही ज्यादा प्यार करते थे. ये एकदम genuine creator थे और दूसरे लोगों की पोल खोलते थे. लेकिन एक दिन जब ये अपनी bike से कही जा रहे थे तो एक truck ने इनको ठोक दिया और इनकी जान चली गयी.

इस हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया और सब सदमे में चले गए थे कि अचानक क्या हो गया. वैसे कहने को तो ये accident था. पर कई लोगों का ये भी कहना था कि accident नहीं बल्कि हत्या हुई है. क्योंकि Sky Lord कई लोगों को expose करते रहते थे तो इसलिए ऐसा हुआ. पर इसका कोई भी सबूत नहीं मिला। इस वजह से इसे accident ही माना जाता है. लेकिन जो भी हो एक उभरता सितारा हमारे बीच से गायब हो गया. इनके channel पर millions में subscriber थे और इनके video का लोग बेसब्री से इंतज़ार करते थे.

  1. Agastya Chauhan

Agastya यानी की YouTube पर Pro Rider 1000 के नाम से काफी मशहूर थे और ये Uttarakhand के Dehradun के रहने वाले थे बता दे कि ये एक moto vlogger थे क्योंकि काफी ज्यादा पॉपुलर थे. लेकिन इसी Moto Vlog ने इनकी जान ले ली. दरअसल इनका हाल ही में accident हो गया जिसमें इनकी जान चली गई. हालांकि इनकी मौत की कहानी इतनी ज्यादा simple नहीं है क्योंकि लोगों का कहना है कि इसमें कई सारे fact छुपाए जा रहे हैं.

शुरुआत में तो कहा गया कि ओवर स्पीड की वजह से इनकी जान चली गई. लेकिन इसका ज्यादा proof नहीं दिया गया और कई लोग कह रहे हैं कि ये एक hit and run case हो सकता है. हालांकि ये सारी controversy का कोई दूसरा proof नहीं निकलता। पर एक बात तो सच है कि इनकी death हो गई है और अब ये हमारे बीच नहीं रहे. ये moto vlogging के बीच में काफी ज़्यादा popular थे और लोग इनको काफी ज़्यादा प्यार करते थे लेकिन bike को ride करते वक्त ही इनकी death हो गयी.

इनके camera recording के अनुसार इनकी bike 150 kilometre per hour की speed से जा रही थी but कई लोगों का कहना है कि ये 294 kilometre per hour की speed में थे. इसलिए भले ही आप कुछ भी करें लेकिन आपको हमेशा safety के साथ रहना चाहिए।

  1. Gyanmerz

Gyanmerz इनका real name Miraj Ansari था. ये भी Free Fire community में काफी popular creator थे. इनके चैनल पर 3 लाख से ज्यादा subscribers थे। लेकिन फिर भी काफी ज्यादा दुखद हादसा हो गया. दरअसल ये एक लड़की से प्यार किया करते थे. जिसके साथ ये ढाई साल से भी ज्यादा दिनों से relationship में थे. लेकिन अचानक से उस लड़की की सगाई हो गई और उन्होंने हमारे Gyanmerz भाई को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ दिया। प्यार में धोखा मिलने के बाद ये बहुत ज्यादा depression में चले गए थे और इन्होंने खुद अपनी गर्लफ्रेंड को भी कहा था कि ये जल्द ही मरने वाले हैं।

यहाँ तक इन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर claim भी कर दिया था कि 9 जुलाई को ये मर जाएंगे और बिल्कुल ऐसा ही हुआ. 9 जुलाई के थोड़े ही वक्त बाद पता चला कि इनकी एक accident में जान चली गयी और सबको पता है कि accident नहीं बल्कि suicide था.

  1. Technoblade

वैसे ये Indian creator तो नहीं थे. लेकिन फिर भी इनकी इंडिया में काफी ज्यादा fan following थी. ये एक gamer थे जो कि खासकर mine craft gaming के लिए बहुत ही ज्यादा popular थे. इनका real name Alexander है और इनके channel पर इस वक्त 16 million से भी ज्यादा subscriber है. बता दे कि इनकी death बहुत ही ज्यादा दुखद थी.

दरअसल इनको cancer हो गया था हाँ. आपने बिलकुल सही सुना इनके death करीब तीन से चार महीने पहले इन्होंने बता दिया था कि इन्हें cancer हो गया है और इसलिए शायद ये कम videos डाल पाएँगे क्योंकि इनकी treatment चलेगी। हालांकि इन्होंने कभी भी अपना face reveal नहीं किया था. लेकिन फिर भी लोग इनसे बहुत ज्यादा connected थे.

बीच में तो इन्होंने ये भी खबर दी थी कि इनका cancer अब धीरे धीरे ठीक हो रहा है. लेकिन फिर अचानक से पता नहीं क्या हो गया. एक दिन video आया जिसमें इनके बारे में सारी information दी गयी और उन्होंने ये भी कहा था कि इनकी death हो गयी है यानी की इन्होंने अपने मरने से पहले video को record किया था कि अगर वो जिंदा नहीं बचते है तो वीडियो public कर दी जाएगी और बिल्कुल वैसा ही हुआ।

दोस्तों इनका बहुत ही ज्यादा famous dialogue था Technoblade never dies और आज भी लोग जब भी techno blade की बात आती है तो यही comment में लिखते हैं।

  1. दानिश जेहन

अगर किसी को रियल में बस्ती का हस्ती कहा जाता है तो वो दानिश जेहन ही है। जो लोग आज तक इन्हें नहीं भूले हैं कि कैसे छोटे घर का लड़का इतना बड़ा स्टार बन गया. हर कोई इनका नाम जानता था। इन्होंने अपनी शुरुआत एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की तरह की थी और इनके यूट्यूब पर millions में followers थे. दोस्तों इनके vlogs लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आते थे और वो दिन दूर नहीं था जब ये इतने ज्यादा popular हो गए कि इन्हें लोग television show में बुलाना भी शुरू कर चुके थे.

इन्होंने कई सारे reality show में भी काम किया और लाखों लोगों के दिलों पे राज किया। लेकिन फिर एक रात सब कुछ खत्म हो गया. एक car accident ने इनकी जिंदगी को हमेशा हमेशा के लिए खत्म कर दिया और इससे सबको बहुत ज्यादा बड़ा झटका लगा. आज भी इनका YouTube channel active है जिस पर इनके भाई काफी videos डालते रहते है और लोग आज भी Danish Zehan को नहीं भूले हैं। वैसे दोस्तों आप इनमें से सबसे ज्यादा किसे miss करते हैं? Comment में जरूर बताइएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *